राम का अपमान करने वालों को वोट से हैसियत बता दें : योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को मंच से ललकारा। लोगों से कहा कि जो राम का अपमान कर रहे हैं, वोट से उनकी हैसियत बता दें। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बयान पर लोगों से सवाल किया कि यही बयान अगर मुसलमान के खिलाफ आया होता तो वह बर्दाश्त करते क्या? हमारे लिए जो मन करेगा बोलेंगे क्या? आप इसे स्वीकार कर लेंगे क्या? लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इन्हें करारा जवाब दें। मिश्रिख मेला मैदान में योगी ने कहा कि नैमिषारण्य का विकास रामद्रोहियों के हर सवाल का जवाब है। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाया था। हमने टैबलेट थमाया है। सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं व आतंकवादियों की आरती उतारते हैं।
✒️ *आकाश को उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय मायावती ने लिया वापस*
बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनन्द को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटाने के साथ राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस ले लिया है। मायावती का कहना है कि पार्टी व मूवमेंट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है। आकाश के पिता आनन्द कुमार पहले की तरह पार्टी में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। आनन्द पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। मंगलवार रात 9.37 बजे मायावती ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कर आकाश आनन्द को नेशनल कोआर्डिनेटर व राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने की संबंधी पांच माह पुरानी घोषणा को वापस लेने की जानकारी दी। बसपा प्रमुख ने लिखा कि ‘बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर के आत्म- सम्मान, स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेंट है जिसके लिए कांशीरामजी व मैंने खुद भी पूरी जिंदगी समर्पित की है।’ दूसरे पोस्ट में लिखा कि ‘पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने संग ही, आकाश को नेशनल कोओर्डिनेटर व उत्तराधिकारी घोषित किया, किंतु पूर्ण परिपक्वता आने तक उन्हें दोनों जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।’
✒️ *बेकार का है राममंदिर, वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं : रामगोपाल*
सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल ने कहा कि राम मंदिर का नक्शा वास्तुशास्त्र के अनुरूप नहीं है। यह मंदिर बेकार का है। एक निजी टीवी चैनल को दिए बयान में प्रो. रामगोपाल ने कहा कि हम प्रतिदिन राम के दर्शन करते हैं। उनसे पूछा गया था कि वे राम मंदिर दर्शन के लिए क्यों नहीं गए । इस पर उन्होने कहा कि वो मंदिर बेकार का है। उन्होंने आगे कहा कि क्या मंदिर ऐसे ही बनाए जाते हैं। दक्षिण से उत्तर तक पुराने मंदिर देखें, वे इस तरह नहीं बनाए गए।
✒️ *भाजपा ने जानबूझकर गर्मियों में कराई वोटिंग : अखिलेश*
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने जानबूझकर गर्मियों में वोटिंग कराई है। उन्होंने कहा कि इस गर्मी में मतदान करना आसान नहीं है, लेकिन मेरी सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान कर संविधान और लोकतंत्र बचाने की अपील है। हालांकि इस बीच उन्होंने कहा कि अब इस आरोप पर भाजपाई कहेंगे कि वोटिंग कराने की जिम्मेदारी तो निर्वाचन आयोग की है। वोट एक महीने पहले भी पड़ सकते थे। इससे वोटिंग प्रतिशत और बेहतर होता। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के जुमले और झूठ का नाम गारंटी है। सरकार मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। महंगाई चरम पर है। इलेक्टोरल बांड के जरिए सरकार के मुनाफा लेने की वजह से इतनी महंगाई हुई है। उन्होंने बाइक, मोबाइल, कैमरा समेत तमाम उदाहरण देते हुए महंगाई दोगुनी हो जाने की बात कही। अखिलेश ने मतदेय स्थलों पर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ओर से मतदाताओं से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।
✒️ *आकाश पर भारी पड़ा बड़बोलापन*
बहुजन समाज पार्टी की नई पीढ़ी के तौर पर पार्टी में अहम पदों पर बैठाए गये आकाश आनंद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज पांच महीने में ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनसे नेशनल कोऑर्डिटनेटर पद के साथ अपना उत्तराधिकारी होने की जिम्मेदारी भी छीन ली। उन्होंने अपने इस फैसले को कुर्बानी का रूप देकर यह संदेश भी दिया कि बसपा अपने मूवमेंट से किसी भी कीमत पर नहीं डिगेगी। बता दें कि आकाश आनंद को बीते वर्ष दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि उन्होंने आकाश को यूपी और उत्तराखंड से दूर रखने का निर्णय भी लिया था। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव आने पर आकाश आनंद ने बसपा की जनसभाओं की शुरुआत नगीना से की। जानकारों की मानें तो इस जनसभा में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सीधा हमला बोला, जो कि बसपा नेतृत्व को रास नहीं आया। आकाश आनंद के इस रुख का सियासी फायदा चंद्रशेखर को मिलने की संभावना जताई जाने लगी।
✒️ *महिला से पचास हजार रुपये की ठगी*
अलीगढ़ महानगर बन्नादेवी क्षेत्र की महिला को झांसा देकर उसके रिश्तेदार व उसके साथी ने शारीरिक संबंध बनाए। साथ में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पचास हजार रुपये मांग लिए। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि महिला पति से विवाद के बाद अपनी बहन के घर रह रही है। आरोप है कि इसी बीच एक रिश्तेदार का उसके घर पर आना- जाना था। जहां दोनों में नजदीकियां बढ़ गई और संबंध बन गए। जिसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। अब उसी पर रुपये मांगे जा रहे हैं। न देने पर आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने परविंदर व विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है।
✒️ *पेयजल संकट पर मेयर ने जताई नाराजगी*
अलीगढ़ शहर में पेयजल संकट की समस्या को लेकर मेयर प्रशांत सिंघल ने नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। इस पत्र में साफ कहा है कि शहर में जगह जगह पेयजल की समस्या सामने आ रही है। गर्मी के इस मौसम में कहीं पेयजल संकट और कही दूषित पेयजल आपूर्ति परेशान कर रही है। कई जगह नलकूप या हैंडपंप खराब हैं। इसके चलते लोग परेशान हैं। पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है। उनमें भी आक्रोश है। नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। इस पत्र में इस समस्या का समाधान करने व बेहतर आपूर्ति बहाल कराने, दूषित पेयजल आपूर्ति पर रोक लगाने संबंधी बात कही गई है। साथ में समाधान होने पर कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है।
✒️ *देर रात तक धनीपुर मंडी में जमा हुईं ईवीएम*
तीसरे चरण में मंगलवार को चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। छर्रा व इगलास क्षेत्र में मतदान कराने के बाद सभी 895 पोलिंग पार्टियों ने देर रात धनीपुर मंडी पहुंच कर ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया। अब चार जून को मतगणना के बाद मतदाताओं का फैसला सामने आएगा।
✒️ *पेटीएम से ऐसे डिलीट करें डिटेल्स*
पेटीएम की वैकिंग सुविधा का उपयोग आज बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अगर आप चाहते हैं कि इस ऐप से अपना डाटा हटा दें तो इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम अकाउंट लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको हैमबर्गर मेन्यू पर जाना होगा, जो सबसे ऊपर बाईं ओर रहता है। यहां आपको प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपनी केवाईसी डिटेल्स हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको पेटीएम की कस्टमर सर्विस से ईमेल के जरिये संपर्क करना होगा। आप पेटीएम के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। आप मेल या कॉल करके भी केवाईसी डॉक्यूमेंट्स को रिमूव करने के लिए कह सकते हैं, जो आपने अपलोड किया है।
✒️ *बिना इंटरनेट चलाएं व्हाट्सएप*
सोशल साइट्स पर कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं, जिन पर अधिकांश लोग ध्यान नहीं देते हैं। मसलन, व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिसका उपयोग आप उस समय भी कर सकते हैं, जब आपका इंटरनेट न चल रहा हो, हालांकि इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। अगर आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन है तो आपको एप ओपन करना होगा। इसके बाद आपको ऊपर दिख रहे तीन डॉटस पर क्लिक करना होगा। यहां आपको सेटिंग का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप स्टोरेज और डाटा के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको प्रोक्सी पर जाना होगा। फिर आपको यूज प्रोक्सी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं।
✒️ *कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम*
तीसरे चरण में हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा में मंगलवार को मतदान हुआ। रात तक पोलिंग पार्टियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को धनीपुर मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया। ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। दोनों विधानसभाओं में तीन हजार 940 कर्मचारियों को लगाया गया था। चुनाव कराने के बाद देर शाम 895 पोलिंग पार्टियां रात में धनीपुर मंडी पहुंच गईं। यहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखवा दिया गया है। इसके साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य भी कैद हो गया। इसका फैसला चार जून को होगा। ईवीएम को सीसीटीवी व अर्द्ध सैनिक बल की निगरानी में रखा गया है। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें बैरिकेडिंग, फायर सेफ्टी और सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की ओर किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। राजनीतिक दल व उनके कार्यकर्ता सीसीटीवी के कंट्रोल रूम तक आ जा सकेंगे। वहीं से ईवीएम सुरक्षा पर नजर रख सकेंगे। उनके लिए अलग से शिविर बनाए गए हैं। स्ट्रांग के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
✒️ *भगवान परशुराम जन्मोत्सव 10 मई को, 11 हजार दीपों से आरती*
अक्षय तृतीया पर 10 मई को निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर मथुरा रोड स्थित आसना में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट व परशुराम सेवा संस्थान द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 11 हजार दीपों के साथ स्वामी पूर्णानंद पुरी के सानिध्य में भगवान परशुराम की आरती की जाएगी। संस्थापक अध्यक्ष पीसी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कटारा अकादमी के निदेशक अतुल कटारा के साथ बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। मुख्य संयोजक कटारा के अनुसार, मंदिर परिसर में सुबह आठ बजे हवन प्रारंभ होगा। इसके बाद भजन संध्या होगी। इसके बाद शाम को छह बजे भगवान परशुराम की आरती होगी। महासचिव डा. एनके शर्मा, कोषाध्यक्ष इंजीनियर यतीश सारस्वत, मुकेश शर्मा, विशाल कटारा, आयुष व विक्रम उपस्थित रहे।
✒️ *डायबिटीज में इंसुलिन थेरेपी की जगह मददगार हो सकती है कैंसर की दवा*
विज्ञानियों ने पाया है कि डायबिटीज मरीजों में इंसुलिन थेरेपी के स्थान पर पैन्क्रिएटिक कैंसर के उपचार में दी जाने वाली दवा का उपयोग मददगार हो सकता है। पर्याप्त इंसुलिन के बिना डायबिटीज रोगियों को हाइपरग्लेसेमिया या हाई ब्लड शुगर का खतरा हो सकता है, जो रक्त वाहिकाओं और अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके साथ ही यह दिल के दौरे, स्ट्रोक और अन्य गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है। शोधकर्ताओं का निष्कर्ष नेचर कम्यूनिकेशन जर्नल में हाल में प्रकाशित हुआ है। शोध में कहा गया कि कि फोकल आसंजन काइनेज (एफएके) अवरोधक को पैन्क्रिएटिक कैसर में ट्यूमर को घटाने के लिए उपयोग किया जाता है।
✒️ *बाजार का समय बढ़ाने का प्रस्ताव रद्द*
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक ब्रोकरों से समुचित प्रतिक्रिया न मिलने का हवाला देते हुए इक्विटी डेरिवेटिव खंड में कारोबारी घंटे बढ़ाने के एनएसई के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, स्टॉक ब्रोकरों से सेबी को ऐसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी वह चाहता था। लिहाजा विस्तारित समय योजना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एनएसई ने सेबी से इक्विटी डेरिवेटिव खंड में चरणबद्ध तरीके से कारोबार का समय बढ़ाने का आग्रह किया था। इसके पीछे मकसद यह था कि वैश्विक सूचना प्रवाह से रातों-रात पैदा होने वाले जोखिम को कम किया जा सके। एक्सचेंज नियमित कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद शाम छह बजे से रात नौ बजे तक एक और सत्र की योजना बना रहा था।