*कंधे पर टांगी 12 बोर की बंदूक… और वृद्धा पहुंच गई थाने*

0

*कंधे पर टांगी 12 बोर की बंदूक… और वृद्धा पहुंच गई थाने*

आचार संहिता लगते ही लाइसेंसी बंदूकधारियों द्वारा भले ही थाने में हथियार जमा करवाने में ढिलाई बरती जा रही हो, लेकिन एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ऐसी हैं जिन्होंने इस मामले में सजगता का परिचय दिया… दरअसल, शाजापुर के लालपुरा निवासी भगवती बाई पिता झालाजी मालवीय 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक अपने कंधे पर टांगकर थाना कोतवाली पहुंची… झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करने वाली उक्त वृद्धा ने यह बंदूक अपनी सुरक्षा के लिए रख रखी है… उक्त बंदूक पहले उनके पिता के नाम पर थी, जो अब उन्होंने अपने नाम करवा ली… चूंकि वृद्धा के पिता चौकीदार थे और अब वे घर पर अकेली रहती हैं और उन्हें बंदूक का सहारा है… 60 वर्ष की उम्र में भी वृद्धा अपने दम पर जी रही हैं और भरण-पोषण के लिए मजदूरी करती हैं… यह जानकारी मीडिया को कोतवाली थाने की एसआई जया सुनेरी ने दी..!

Leave A Reply

Your email address will not be published.