22 सितंबर 2024 को चिनार पार्क में हुआ  सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
Chinar park Bhopal news



राज्य आनंद संस्थान से संबद्ध भोपाल जिला आनंद क्लब द्वारा चिनार पार्क में
22 सितंबर 2024  सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया
        श्री मुकेश बिले जी ने प्राथना जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम की प्रस्तुति दी। श्री बीरेंद्र कुमार जी ने कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है ,श्री मिलिंद मोड़क जी ने मैं एक राजा हूं तू एक रानी है,श्री हरीश खाडे जी ने ओ महबूबा ओ महबूबा तेरे दिल के वास्ते है मेरी मंजिल, डॉ.CL गोस्वामी जी ने तुम अगर साथ देने का वादा करो,सुश्री जाह्नवी सिंह जी द्वारा जादू है नशा है मदहोशियां, डॉक्टर जे पी दुबे जी ने तुमने हमको देखा हमने तुमको देखा ऐसे
, श्री विनोद राखे जी ने झनक झनक तोरी बाजे पायलिया,श्रीमती दीपा पॉल ने ओ रे ताल मिले नदी के जाल में , श्रीमती मोनिका दीक्षित जी ने आजकल पांव जमीन पर नहीं पढ़ते मेरे,श्री तपन दीक्षित जी ने रिमझिम गिरे सावन गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, श्री अशोक स्वर्णकार जी ने बस यही अपराध में हर बार करता हूं, श्री जेपी आनंद जी द्वारा तेरे नाम का दीवाना,श्री बसंत मेश्राम ने जिंदगी एक सफर है सुहाना,श्री दीपक चिवंडे ने मैं जट यमला पगला दीवाना,
श्री संतोष कुशवाहा जी एवं अन्य साथियों द्वारा भी मनोहक एवं कर्ण प्रिय प्रस्तुति लोग आनंदित होकर डांस करने लगे अंत में राष्ट्रगान और स्वल्पाहार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.