जनपद पंचायत बडौद में दिनांक 10/07/24 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

0


*जनपद पंचायत बडौद में दिनांक 10/07/24 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*


◼️कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत मारूबडिया , गंगापुर, पिपल्याघाटा में रोपे गए पौधे
   
◼️कलेक्टर ने वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो किया अपलोड


◼️जिलेवासियों से  कलेक्टर ने पौधारोपण के महाभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की,की अपील



➡️ आगर-मालवा। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवर्तित पौधारोपण के ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत बुधवार को प्रस्तावित क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मारूबडिया राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम, लक्ष्मी वाटिका,बड़े तालाब के पीछे शांतिधाम ,पंचायत भवन एवं कालेश्वर महाराज मंदिर के पास तालाब जीर्णोधार पास जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणजनों व अधिकारियों ,एस.डी.एम.श्री सर्वेश यादव, सीईओ जनपद श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर,परियोजना अधिकारी श्री मनीष सिंह तंवर, ईई आरईएस श्री अभिषेक यादव,जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल,तहसीलदार श्री भंवर, ए.ई.श्री लहारिया एवं जिला/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों
के साथ पौधारोपण किया। साथ ही वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो भी अपलोड किया।

DM team agar Malwa


कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने पौधारोपण के पश्चात आंगनवाड़ी भवन, कालेश्वर महाराज के पास जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जीर्णोधार कार्य,सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण कर ग्राम पंचायत मारूबडिया में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के विशेष आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में    में विशेष अतिथि कलेक्टर श्री सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात कलेक्टर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अपने संबोधन में जिलेवासियों से पौधारोपण के इस महाभियान से जुड़ने की अपील की है ।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचायेंगे ,बल्कि वानिकीकरण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि पौधारोपण के इस नेक अभियान से सभी जुड़ें ।आप अपने परिजनों को लेकर माताजी के साथ भी सेल्फी लें और अभियान के अंतर्गत निर्धारित वेबसाइट पर भी चित्र अपलोड करें। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे,कार्यक्रम मंच संचालन श्री प्रभु शर्मा द्वारा किया गया


मारूबडिया में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत गंगापुर धर्मशाला परिसर में एवं पिपल्याघाटा सामुदायिक पोषण वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया तथा तालाब जीर्णोधार कार्य एवं गौशाला/चारागाह का निरीक्षण किया गया इस दौरान ग्राम पंचायतो में अतिक्रमण संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम श्री यादव से सीमांकन करवाने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग का अमला,जनप्रतिनिधिगण,उपयंत्री श्री नवनीत शर्मा,उपयंत्री श्री धर्मेंद्र तिवारी, सरपंच मोहन सिंह सिसोदिया , सचिव अरुण जायसवाल , सहायक सचिव दिलीप योगी , सरपंच रामचन्द्र सिंह ,सचिव सुनील वर्मा, सह सचिव संतोष वर्मा,सरपंच प्रतिनिधी दरबार सिंह ,सचिव दिनेश शर्मा सहायक सचिव जगदीश परमार व अत्याधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

DM & team



       *अंकुर एप पर ऐसे करें अपलोड*

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे “एक पेड़ मों के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ अपना फोटोग्राफ वायुदूत (अंकुर) मोबाइल एप पर अपलोड अवश्य करें।गूगल प्लेस्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड कर लेवें।एप डाउनलोड पश्चात प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार भाषा हिन्दी,अंग्रेजी का चयन करें।नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें।मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें।पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी प्राप्त कर वेरीफाई कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।वेरीफिकेशन उपरांत नया वृक्षारोपण (New Plantation) पर क्लिक करें।रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप पर अपलोड करें।
#CM Madhya Pradesh
#Jansampark Madhya Pradesh

Leave A Reply

Your email address will not be published.