एक शराब बोतलों को पत्थर मारती थीं… दूसरी साध्वी हथौड़ा लेकर पहुंच गईं..!*
मध्यप्रदेश की दो साध्वियों को यह कतई बर्दाश्त नहीं कि मध्यप्रदेश ‘मद्य’प्रदेश में तब्दील हो..! इसे लेकर साध्वी और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कभी डंडा लेकर शराब दुकान पर विरोध करने पहुंच जाती हैं, तो कभी शराब दुकान की शोभा बढ़ा रहीं शराब बोतलें फोड़ने निकल पड़ती हैं… अब इसी मुद्दे को टिकट कटने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जोर दिया… मजे की बात यह है कि वे आज सीहोर जिले के खजुरिया कलां गांव में पहुंचीं और अवैध शराब की दुकान पर हथौड़ा तक चला दिया… साध्वी के तेवर देखकर पुलिस को भी उनके हाथ जोड़ना पड़े… हाथ जोड़ने का भी असर प्रज्ञा पर नहीं हुआ और वे हथोड़ा तोड़कर अंदर घुसीं और रखी शराब बोतलों को बाहर फेंक दिया… इतना ही नहीं, साध्वी ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर उक्त दुकान चलाने का आरोप लगाया..!