17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादश, जाने आवश्यक जानकारी

0

17 जुलाई 2024 को देवशयनी एकादश, जाने आवश्यक जानकारी….-

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है। इस साल यह तिथि 17 जुलाई को पड़ रही है। देवशयनी एकादशी, जिसे पद्मा एकादशी या आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। एकादशी के दिन उपवास रख भगवान नारायण की उपासना की जाती है। इस दिन से चातुर्मास की शुरुआत भी होती है। देवशयनी एकादशी के दिन विष्णु जी पूरे चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं।देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को, चातुर्मास में छाएगा तीज-त्योहारों का उल्लास, देवशयनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य का सिलसिला बंद हो जाएगा। इस बार चातुर्मास चार माह का होने से तीज-त्योहार पिछले वर्ष के मुकाबले 10-15 दिन पहले आएंगे। देवशयनी एकादशी 17 जुलाई से 12 नवंबर तक 118 दिन के लिए शिव के हाथ सृष्टि का काम सौंप श्रीहरि योगनिद्रा पर जाएंगे। मंदिरों में भगवान को शयन आरती कर सुलाया जाएगा। इसके साथ ही चार माह के लिए मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा। इस दौरान प्रमुख तीज-त्योहारों के उल्लास के साथ ही संतों के सान्निध्य में धर्म आराधना होगी। इन 118 दिनों में

Leave A Reply

Your email address will not be published.