पसंद क़ी लड़की से शादी तय न होने से आहत सिपाही ने ऑन ड्यूटी सरकारी असलाह से गोली मार जान दी.
UP मे उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में तैनात मुंशी देवांश तेवतिया ने कार्यालय में सरकारी पिस्टल से खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। देवांश मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नया बांस निवासी देवराज के पुत्र थे। 2019 मे पहली पोस्टिंग यही पर हुई थी। हाल ही मे देवांश क़ी शादी क़ी तैयारी चल रही थी। परिवार के एक सदस्य ने SHO को बताया क़ी परिवार ने उसकी शादी के लिए जो लड़की पसंद क़ी थी.. देवांश उसे रिजेक्ट कर रहा था .. परिवार को यह उम्मीद नहीं थी क़ी इस बात पर देवांश इतना बड़ा कदम भी उठा सकता है।
*BJP विधायक का ओलंपिक में चयन…*
ओलंपिक में जाने वाली पहली बिहारी बनी श्रेयसी सिंह।
कामनवेल्थ, एशियन गेम्स जैसे कई खेलों में जीत चुकी हैं मेडल।
17 साल की अथक मेहनत के बाद हुआ ओलंपिक में चयन।
बिहार के जमुई सदर सीट से विधायक हैं शूटर श्रेयसी सिंह।
कानपुर ब्रेकिंग
डीसीपी पूर्वी की टीम को मिली बड़ी सफलता शातिर बदमाश सुल्तान आलम पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
जाजमऊ थाना अंतर्गत पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़
बदमाश सुल्तान आलम के पैर में लगी गोली
घायल बदमाश सुल्तान आलम के ख़िलाफ़ कानपुर के अलग अलग थानो में दर्ज है एक दर्जन मुक़दमे
बदमाश के पास से पुलिस टीम को एक पिस्टल हुई बरामद
जाजमऊ के प्योदी में हुई मुठभेड
लखनऊ – यूपी विधानसभा उपचुनाव में रहेगा BSP का फोकस
कभी उपचुनाव न लड़ने वाली BSP अब उपचुनाव लड़ेगी
खिसकती जमीन और खोता जनाधार को साधने की तैयारी
आकाश आनंद पर बसपा नेताओं की निगाहें
उपचुनाव की हर एक सीट पर प्रचार करेंगे आकाश आनंद.
*शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है* .
हाईकोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने का निचली अदालत का फैसला रद्द कर दिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहेंगे दिल्ली के सीएम
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है. केजरीवाल को कोर्ट से जमानत नहीं मिली.
जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखी है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि निचली अदालत की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को जमानत देते समय अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया गया.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया , “आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया। आपातकाल के काले दिन हमें याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है।
अफ
गानिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही अफगानिस्तान की सड़कों पर हुआ चक्का जाम फिर मजबूरी में इस भीड़ को हटवाने के लिए अफगानिस्तान सरकार की तरफ से वॉटर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया गया।
*अयोध्या*
अयोध्या धाम में विकास का यह हाल पहली ही बरसात में अयोध्या में चारों तरफ पानी पानी सीवर लाइन लीकेज लोगों के घरों मंदिर में गंदा पानी घुसा दीपोत्सव के वार्ड लक्ष्मण घाट में गंगवल मंदिर के सामने से राम पैड़ी पंप हाउस के सामने सीवर लाइन से पूरा गंदा पानी पूरी राम पैड़ी के सड़क पर बह रहा है
स्थानीय जनता और अयोध्या में आये हुए श्रद्धालु इसी गंदे पानी मे डुबकी लगा कर जा रहे है।
ब्रिटेन में 13 साल के मिर्गी के मरीज के दौरे को नियंत्रित करने के लिए उसकी खोपड़ी में एक डिवाइस लगाई है. इस डिवाइस का नाम न्यूरोस्टिम्युलेटर है जो उसके मस्तिष्क में गहराई तक विद्युत संकेत भेजता है।*
इस डिवाइस की वजह से मरीज ओरान नॉल्सन के मिर्गी के दौरे में 80 फीसदी तक की कमी आई है. ओरान नॉल्सन की मां का कहना है कि डिवाइस लगने के बाद से उसका जीवन स्तर काफी बेहतर हो गया है।