
अगर आगर का लाइन ऑर्डर बिगड़ता है तो उसके जवाबदार स्वयं प्रशासन रहेगा
आगर में गौ तस्करों के हौसले बुलंद गोमाता बूचड़ खाने जाने मजबूर
आगर मालवा जिले में आए दिन गोवंशों की गाड़ियां भरकर महाराष्ट्र तक पहुंचाने के लिए कुछ गो तस्करी लगातार प्रयास कर गोवंशों को भरकर महाराष्ट्र के देवनापार कत्लखानों तक पहुंचाने में लगे हुए आए दिन जिला मुख्यालय सहित पुरे जिले से 4 से 5 गाड़ी बोलेरे पीकप गोवंश की भरकर भेजा जा रहा है इस विषय पर गो सेवकों के द्वारा रात में निगरानी टीम बनाकर निगरानी करना शुरू की तो 3/5/2024 को ग्राम बरडा में 18 गोवंश मुश्ताक खान के खेत पर बंधे पाए गए जिनको पुलिस की निगरानी में सालरिया गो अभ्यारण पहुंचाया गया उस प्रकरण में आज दिनांक तक पुलिस आगर कोतवाली के द्वारा सभी गौ तस्करों को गिरफ्तार नहीं किया गया यह गौसेवको के लिए बहुत बड़ा दुखद विषय है
बुधवार रात करीब एक बजे मिली जानकारी के अनुसार गौ सेवकों ने
बड़ा तालाब और इंडियन गैस एजेंसी के गोडाउन के बीच घने जंगल में
गो तस्कर अफजल लाला, आजम लाला,भंवर ,एव संतोष मालवीय उर्फ कान्हा तस्कर के ठिकानों पर दबिश देकर 12 गोवंशों को गौ सेवकों के द्वारा पकड़ा गया जिसकी सूचना पुलिस थाना कोतवाली को दी गई जिस पर कोतवाली के द्वारा कोई कठोर कार्यवाई या गोसेवकों का सहयोग नहीं किया गया यह कृत्य पुलिस का बहुत निदनीय है अगर इसी प्रकार से गोतस्करों का सहयोग पुलिस करती रही तो मजबूर होकर के हमको सड़क पर उतरना पड़ेगा और हम पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे
गोवंशों को श्री कामधेनु गो अभ्यारण सालरिया अभ्यारण की प्रचार गाड़ी के माध्यम से सुरक्षित भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार गो तस्करों के ठिकानों पर गो एव गोशाला उत्थान संघठन प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा संगठन के प्रदेश मंत्री भूपेंद्र शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित दुबे सत्यनारायण यादव धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सालरिया गौभ्यारण के गोसरनानंद जी महाराज एवं भाव सिंह, धान वीर्य आर्य ,अन्तर सिंह, धारा सिंह, चेन सिंह, पहलाद ,दशरथ गुर्जर, भगवान सिंह गौड ,आदी गो भक्त रहे
अंधेरी रात में डायल 100 के जिम्मेदार पुलिस कर्मी गो सेवकों को तस्करों की जाल में उनके ठिकानों पर छोड़ कर भाग निकले बोले यह काम तुम्हारा है मुझे सुबह भी ड्यूटी करनी है गो सेवकों ने पुलिस अधीक्षक का बोला फिर भी जिम्मेदार भाग निकले
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा इस वर्ष गौ रक्षा वर्ष के नाम से मनाया जा रहा है और हमारे गृह जिले में इस प्रकार का घोर अपराध हो रहा है गौ माता के प्रति यह हम सहन नहीं कर पाएंगे इसलिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा रहे हैं कि आप अपने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित कर कठोर कार्रवाई करने एवं गौ तस्करों की खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दें और जिले से किसी प्रकार का गो तस्करीर ना हो अन्यथा गोवंश की रक्षा हेतु गौ सेवकों के द्वारा मैदान में आंदोलन किया जाएगा जय गौ माता जय गोपाल
इनका कहना गो एव गोशाला उत्थान संघठन प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा
मध्य प्रदेश की सरकार मना रही गौ रक्षा वर्ष आगर कोतवाली पुलिस का सहयोग नही मिल रहा गोसेवको को
गोवंशो की तस्करी ना हो ये जिम्मेदारी पुलिस की जबकि गो सेवकों के द्वारा गोवंशो को पकड़ा और उसके बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही हे रोज निकलती है गाड़ियां गोवंशो से भर कर पुलिस तमाशा देखती रहती है और पूछने पर पुलिस के अधिकारी बताते हे के जेसीबी या टेक्टर लेकर आओ सड़क पर खड़ा करने के लिए गाड़ी रोकना है तो दूर से तमाशा देखते ही निकल जाती गौवंश से भरी गाड़ी जबकि यह पुलिस को पहले से ही पता होता है की गाड़ी कब आएगा और कहा से निकलेगा पर कोई रोकता नही और कोई कार्यवाही नही हो पा रही हे यह सरकार को बदनाम करने की साजिश हे
इनका कहना गो एवं गौशाला उत्थान संगठन प्रदेश संगठन मंत्री भूपेंद्र शर्मा
आगर एक हफ्ते के अंदर व्यवस्था में परिवर्तन नहीं हुआ तो गो तस्करी रोकने की और जहां से गोवंश जप्त हुआ है उन अपराधियों को पकड़ने की भीम तो आगर मालवा का लायन आर्डर बदल सकता है क्योंकि संगठन के अधिकारी एवं कार्यकर्ता अब जो कार्रवाई करेंगे उसके लिए प्रशासन स्वयं जवाबदार रहेगा
इनका कहना गो एव गोशाला उत्थान संघठन प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित दुबे
आगर जिला मुख्यालय सहित जिले में दर्जनों गो तस्करों के ठिकाने है वहा से पिकअप की सहायता से गो वंशों को कत्ल खाने पहुंचाया जाता जिन्हें आगर पुलिस रोकने में सहयोग कर गो तस्करों पर कार्यवाही करे और गो तस्करों से मिले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्यवाही करे
इनका कहना कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय
उसमें जांच चल रही है एक बार टीम जा चुकी है आरोपी फरार हे कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर गोवंश की तस्करी नही हो इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया ही जिसमे साइबर प्रभारी नागेश यादव को प्रभारी बनाया गया है रात्रि को सभी थाना प्रभारी अलर्ट रहेंगे