// समाचार //
गेहूं उपार्जन हेतु सभी पात्र किसानों का पंजीयन करवाएं – कलेक्टर श्री सिंह
–000–
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
आगर-मालवा, 12 मार्च/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टोरट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने रबी उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन, स्व-रोजगर योजनाओं में प्रगति, खाद्यान्न वितरण, सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई के आवेदन एवं समय-सीमा पत्रो की की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जिले के कृषकों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए खाद्य आपूर्ति व सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि 16 मार्च तक जिले के सभी पात्र कृषकों से पंजीयन करवाएं, पंजीयन के लिए बढ़ी हुई तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पंजीयन कार्यवाही पूर्ण की जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी उचित मूल्य राशन दुकानों से पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि ग्रीष्मकाल में जिले के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का सामना रहवासियों को नहीं करना पड़े, पेयजल की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे, इसके लिए अनुभाग स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना बना लें।
कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, टन्टया मामा स्व-रोजागर योजना, बिरसा मुंडा, स्व-सहायता समूहों के बैंक लिन्केज सहित पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर माध्याह्न भोजन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मध्याह्न भोजन व्यवस्था सुचारू रहें, बच्चों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलें। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की समीक्षा कर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाए। साथ ही निर्देश दिए सुकन्या योजना में जिले की सभी पात्र बालिकाओं का पंजीयन करवाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा के लंबित पत्र, जनसुनवाई के आवेदन एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की, उन्होंने निर्देश दिए की सभी विभाग प्रमुख वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब समय पर भेजें, प्रति मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण निर्धारित की गई समयावधि में करें तथा सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतो में संबंधित शिकायतकर्ता से बात कर समाधानकारी निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रित कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडी एम आगर सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-90