
पौधारोपण के बाद संरक्षण भी जरूरी – कलेक्टर श्री सिंह
— 000—
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में कलेक्टर व सीईओ जिपं ने ग्राम मारूबर्डिया के राजा हरिश्चंद्र व सर्वेश्वर मुक्तिधाम पर किया पौधारोपण
— 000—
अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भी पौधारोपण कर वायूदूत एप पर फोटो अपलोड़ किए
आगर-मालवा, 10 जुलाई। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हर सिमरनप्रीत कौर द्वारा आज ग्राम मारूबर्डिया पहुंच कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम, सर्वेश्वर मुक्तिधाम एवं तालाब के आसपास ग्रामीणजनों के साथ फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्राकृतिक संतुलन में पेड़-पौधों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति “एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत” एक पौधे का रोपण करे,पौधारोपण करने के बाद उसका संरक्षण करना बेहद जरूरी है, संरक्षण के अभाव में पौधा पेड़ का रूप नहीं ले सकता है, इसलिए उसे पेड़ का रूप देने का संकल्प ले, जिससे कि आने वाले दिनों में आपके द्वारा लगाए गए पेड़ो से पूरा क्षेत्र हरभरा हो जाए। इस अवसर पर एसडीएम आगर सर्वेश यादव, सीईओ जनपद बडौद श्री जितेन्द्र सेंगर, अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं सरपंच प्रकाश कुंवरबाई, किशनसिंह, नैनसिंह सिसौदिया, मांगीलाल, प्रभुशर्मा, देवीसिंह, शंकरसिंह, प्रभुलाल आदि ग्रामीणजनों द्वारा पौधारोपण कर फोटो अंकुर वायूदूत एप पर दर्ज किए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत मारूबर्डिया के कार्यां की समीक्षा की
आगर-मालवा, 10 जुलाई/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज आदर्श ग्राम पंचायत मारूबर्डिया के सभाकक्ष में बैठक लेकर ग्राम पंचायत के कार्यां की समीक्षा की तथा ग्रामीणजनों से कार्यां के बारे में फीडबैक लिया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणजनों से अधिकाधिक पौधा रोपण कर उनका संरक्षण करने का आव्हान् किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम श्री सर्वेश यादव, सीईओ जनपद बड़ौद जितेन्द्र सेंगर सहित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।

// समाचार//
कलेक्टर श्री सिंह ने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र मारूबर्डिया का निरीक्षण किया
आगर-मालवा, 10 जुलाई/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आदर्श आँगनवाड़ी केंद्र मारूबर्डिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ने गंगापुर पहुंचकर श्रीकृष्ण गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला के गौवंशों से संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम श्री सर्वेश यादव, सीईओ जनपद बड़ौद जितेन्द्र सिंह सेंगर सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।