मंडावर गांव में आए दिन गोवंश से घट रही घटनाएं,प्रशासन नही दे रहा हैं ध्यान

0

मंडावर गांव में आए दिन गोवंश से घट रही घटनाएं,प्रशासन नही दे रहा हैं ध्यान

Chaurahe per Gau Mata mandavar

वर्तमान समय मे गोवंश सबसे बुरी दशा से होकर गुजर रहा है। तो वही गोवंश से मंडावर गांव में लोग दुर्घटना का शिखार हो रहे है,

सरकार भले ही बड़े बड़े दावे कर और घोषणा कर जाती है,लेकिन कुछ पंचायत के सरपंच ऐसे हैं की सरकार की योजना का लाभ नही ले पा रहे हैं,

जिसका ही कारण हैं की आज मंडावर में इसी स्थिति देखने को मिल रही हैं,

आपको बता दे की राजगढ़ जिले के ग्राम मंडावर के प्रत्येक मोहल्ले में गोवंश दौड़ लगाते नजर आ रहे और मुख्य सड़क पर बैठना इन गोवंश की मजबूरी बन गई हैं,

वही मंडावर गांव में इन गोवंश का आतंक इतना बढ़ता जा रहा हैं जो किसी जंगली जानवर से कम नही देखा जा रहा हैं,

वही सांड और गायों की लड़ाई में वाहन चालाक और पैदल चलने वाले लोग तो घायल हो रहे हैं,साथ ही इससे पूर्व भी इन सांडो द्वारा बुजुर्ग लोगो पर हमला भी किया जा चुका हैं जिसमे तीन लोगो की मौत हो चुकी है और सेकडो लोग घायल हो गए ,इधर बात करे टंकी चौराह से लेकर बस स्टेंड तक मुख्य मार्ग की सीसी सड़क के निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग लाफरवाह अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा इतनी लाफरवाही की जा रही हैं कि

इधर बात करे टंकी चौराह से लेकर बस स्टेंड तक मुख्य मार्ग की सीसी सड़क के निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग लाफरवाह अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा इतनी लाफरवाही की जा रही हैं कि

आज दिनांक तक सड़क की साइड भराई नही की गई,जिसके कारण सड़क के दोनो ओर बड़े बड़े गड्डे हो गए और उसमे बारिश का पानी जमा हो गया और कई जगह कीचड़ मचा हुआ हैं

वही रोड़ पर गोवंश का जमावड़ा होने के कारण बाइक चालाक सड़क की साईड में फिसल कर दुर्घटना का शिखार हो रहे हैं,

लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस और प्रशासन इस और कोई ध्यान नही दे रहे हैं,जबकि इस रोड़ पर पेंच वर्क करने ने नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की राशि कागजों में ही खर्च की जाती हैं,

Leave A Reply

Your email address will not be published.