एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भंडावद में भविष्य से भेंट कार्यक्रम
आगर-मालवा, 20 जून/स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार स्कूल चले अभियान को कलेक्टर आगर-मालवा श्री राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व व सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के तहत स्कूल चले अभियान अंतर्गत जिले के जिला अधिकारियों को 20 जून 2024 को उन्हें नामांकित एक शाला में अध्यापन करने के निर्देश प्रसारित किए।।
उक्त अनुपालन में आज एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भंडावद , ब्लाक नलखेड़ा में अभियान थीम भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत जिला समन्वयक – एसबीएम जिला पंचायत,पवन स्वर्णकार ने स्कूल शिक्षकों व उपस्थित शालेय छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर सत्र लिया जाकर बच्चे जो कल का भविष्य है, उनकी जिज्ञासाओं को जाना एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया।
स्वच्छ पर्यावरण की श्रंखला में स्कूल परिसर में पौधारोपण कर सभी बच्चों व उपस्थित जन से घर-घर पौधारोपण का संदेश देने हेतु अपील की गई।जो की गांव के पर्यावरण को बढ़ावा दिए जाने में मददगार होना बताया।। इस अवसर पर श्री रामलाल भचाण प्राचार्य एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहा।
क्रमांक-112
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय भंडावद में भविष्य से भेंट कार्यक्रम
Prev Post