
*मंदसौर : है भगवान.. कहाँ है तू…?*
तस्वीर में जो दृश्य दिख रहा है वह किसी मंदिर का नहीं बल्कि #मप्र के मंदसौर कलेक्ट्रेट कार्यालय का है। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम साखतली से आए बुजुर्ग किसान शंकरलाल पाटीदार (65) ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोट लगा दी। इसे देखकर सभी अधिकारी बाहर आ गए। एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर आवेदक की ओर दौड़े और जनसुनवाई कक्ष में ले गए। किसान का कहना कि 14 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा हूं और 25 से ज्यादा बार जनसुनवाई में आ चुका हूं। सीएमओ व पीएमओ तक अपनी शिकायत पहुंचा चुका हूं लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसान ने अपने आवेदन में बताया कि गांव सुरखेड़ा में मेरी कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 604 व 625 है। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम कर ली है।
ये घटनाक्रम सिस्टम के मुँह पर तमाचा है। मामले मे जमीन हड़पने के आरोप भी सरकारी बाबु पर है। सिस्टम मे बमुश्किल लोगो की सुनवाई होती है, अगर सुनवाई हो भी जाये तो निचले स्तर के अधिकारी कलेक्टर के आदेशों को अमल करने को तैयार नही है..!