तीन पटवारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

0

तीन पटवारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
आगर-मालवा, 27 जून/ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सायबर तहसील के पदीय कार्यां में उदासीनता बरतनें पर पटवारी  राजेश घावरी, राकेश कुमार वर्मा, रानू मरम्मट को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि आम जनता को शासन की योजना का लाभ समय से मिल सके इसके लिए मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिले की तहसीलां को सायबर तहसील में परिर्वतन किया गया है। उक्त पटवारियो के द्वारा सायबर तहसील संबंधी कार्यां में उदासीनता बरती गई तथा 10 दिवस से अधिक होने पर भी प्रकरणो में रिपोर्ट पेष नहीं की गयी है। जिससे उक्त प्रकरणों समयसीमा से बाह्य लंबित होने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.