राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा- 2024 जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण संपन्न
आगर – मालवा, 23 जून। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2024, आगर- मालवा जिला मुख्यालय पर रविवार को दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर सीएम राइज मॉडल स्कूल आगर व शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरबार कोठी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दोनों परीक्षा केंद्र पर कुल 454 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 315 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीएम राइज मॉडल स्कूल आगर मे 250 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 179 उपस्थित एवं 71 अनुपस्थित, द्वितीय पाली में 178 उपस्थित एवं 72 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दरबार कोठी में 204 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 138 उपस्थित तथा 66 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में 137 उपस्थित व 67 अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
मध्य प्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 जिले के दोनों परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष, निर्विघ्न, शुचितापूर्ण संपन्न करवाने हेतु उड़न दस्ते द्वारा निरंतर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जानकारी ली । इस दौरान एसडीएम श्री सर्वेश यादव, सीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।