कृषि विस्तार अधिकारी श्री शर्मा का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

0

कृषि विस्तार अधिकारी श्री शर्मा का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

   आगर मालवा, 29 जून।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड आगर में कृषि विस्तार अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा का कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया । श्री शर्मा आगर में 13 अगस्त 1987 से पदस्थ थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय चौरसिया उपसंचालक कृषि आगर, अध्यक्षता श्री के.सी.व्यास सेवानिवृत्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी उपसंभाग खाचरोद ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व में सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का स्वागत विभाग कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया।
  कार्यक्रम में श्री शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सेवानिवृत्त कृषि विकास अधिकारी श्री जे.सी.राठौर, कृषि विस्तार अधिकारी जिलाध्यक्ष श्री जगत डाबर एवं श्री पप्पु राजोरिया ने प्रकाश डाला।
उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने श्री शर्मा के साथ विभाग में बिताये पल को याद किया और कहा कि मैंने शर्मा जी को देखा है कि कार्य के प्रति बहुत समर्पित रहे है जो भी जानकारी या कार्य उन्हे सोंपा जाता था वे समय से पूर्व उस कार्य को बड़ी लगनता से करते रहे है एवं विभागीय झांकी में उन्होने बड़ी तन्मयता से रात रात जगकर कार्य किया और झांकी हमारी प्रथम आई और उन्होने बताया कि नये कृषि विस्तार अधिकारियेां को इनसे प्रेरणा लेना चाहिये कि जो भी कार्य आपको दिया जाये उसे समय के साथ लगनता से करना चाहिये। 
  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री व्यास ने श्री शर्मा के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इन्होने जब नोकरी ज्वाईन की थी तब भी मैं शाजापुर में पदस्थ था और जब सेवानिवृत्त हुए तब भी मैं उपस्थित हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन्होने पूरी नोकरी यही से शुरूआत की और सेवानिवृत्ति भी यही से ले रहे है यह बड़े सौभाग्य की बात है यह हर किसी को नही प्राप्त होता है। इसका मुख्य कारण इनका व्यवहार रहा है।
इसके पश्चात श्री चौरसिया के द्वारा श्री शर्मा के दिये जाने वाले अभिन्नदन पत्र दिया गया जिसका वाचन कृषि विस्तार अधिकारी श्री शेलेन्द्र बडवाना और पत्र एवं स्मृति चिन्ह विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ भेट किया गया।
   श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में विभाग के द्वारा किये गये सम्मान एवं विभाग के अधिकारियो द्वारा मिले सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि मेरी विभाग को जब भी आवश्यकता लगेगी मैं हमेशा तैयार रहुंगा।
   कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी, आर.सी.सोराष्टीय, डी.पी.मेहर, सत्यप्रकाश ब्यास, जयनारायण शर्मा सहित विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विकास अधिकारी श्री गोपाल बोयल ने किया एवं आभार प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एल.निनामा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.