आपदा कीट प्रकोप की राशि वितरण में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतनें पर 14 पटवारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित

0

आपदा कीट प्रकोप की राशि वितरण में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतनें पर 14 पटवारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित
—00—
जांच एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त
आगर-मालवा, 27 जून/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा जिला अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा कीट प्रकोप की राशि वितरण में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतनें पर 14 पटवारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है।
जारी आदेशानुसार तहसील नलखेड़ा के पटवारी श्री सीताराम रैकवार, श्री कपिल मेवाड़ा, श्री दिलीप बंसिया, श्री कमलेश शर्मा, श्री राजेश घावरी, सुसनेर तहसील के  पटवारी श्री किशोर मालवीय, श्री दुर्गाशंकर  न्यावा, सुश्री चंचल टटवाडे, श्री शिवलाल सूर्यवंशी, तहसील आगर के पटवारी श्री संदीप राठौर, श्री अंकित त्रिपाठी तथा तहसील बड़ौद के पटवारी श्री परमान्न त्यागी, श्री दीपक परमार, श्री जितेन्द्र परमार के द्वारा प्राकृतिक आपदा कीट प्रकोप की राशि प्रभावित कृषकों के खातें में जमा ना कर अन्य खातें में जमा कर अनियमितता की गई तथा जारी कारण बताओं नोटिस का जवाब पेश न कर समक्ष में स्वयं का साक्ष्य दिया गया, जो संतोषप्रद नहीं होने तथा उक्त कृत्य गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आने पर उक्त पटवारियो के विरूद्ध मध्य-प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के विरूद्ध जांच संस्थित की गई है। साथ ही जांचकर्ता एवं प्रस्तुतकर्ता अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
क्रमांक-141

Leave A Reply

Your email address will not be published.