धन्य है..!! कलेक्टोरेट परिसर में ही ”टिप-टिप बरसा पानी” पर थिरकी युवती

0

धन्य है..!! कलेक्टोरेट परिसर में ही ”टिप-टिप बरसा पानी” पर थिरकी युवती…*

युवाओं को इन दिनों रील बनाने का भूत जबरदस्त तरीके से चढ़ा हुआ है..! वे जहां चाहें वहां वीडियो बनाने लग जाते हैं… महाकाल मंदिर से लेकर अन्य धार्मिक व प्रतिबंधित क्षेत्रों में वीडियो बनाने की खबरें आए दिन सामने आती रही हैं… इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सामने आया है, जहां एक युवती द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में ही ”टीप-टीप बरसा पानी…” के गाने पर वीडियो बनाया गया… यह वीडियो ग्वालियर के कलेक्टोरेट का बताया जा रहा है… इस वीडियो पर सामाजिक संगठन ने आपत्ति लेते हुए एसडीएम अशोक चौहान को ज्ञापन भी सौंपा और युवती पर कार्रवाई की मांग की… संस्था का कहना है कि ऐतिहासिक और सार्वजनिक जगहों पर इस तरह डांस वीडियो शूट करना गलत है… वीडियो कब का है और डांस करती युवती कौन है, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन डांस के वीडियो में काली साड़ी पहनी युवती के बैकग्राउंड में कलेक्टोरेट जैसी दिखने वाली बिल्डिंग है… इस मामले में गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरुआ ने आपत्ति ली है… उनकी मांग है कि माहौल खराब करते इस वीडियो पर रोक लगाते हुए युवती पर कार्रवाई की जाए..!

Leave A Reply

Your email address will not be published.