जयपुर: भरतपुर में बड़ी लूट, बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूटे 19 लाख रुपए*
*26 जून बुधवार 2024

0

https://nwr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1362121186114-Jaipurpinkcity.जयपुर: भरतपुर में बड़ी लूट, बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूटे 19 लाख रुपए*
*26 जून बुधवार 2024

*जयपुर:* भरतपुर. जिले के बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर एक व्यक्ति से तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने 19.31 लाख रुपए की नकदी लूट ली. बयाना के गणेश मोड सिकंदरा के पास 24 जून की रात को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. चालक और हेल्पर आईटीसी कंपनी के सामान का भुगतान लेकर करौली के हिंडौन लौट रहे थे. घटना को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

बयाना थाना एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित राजीव कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दी है कि वो एक आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है और उसके सामान की सप्लाई व भुगतान लेने के लिए गाड़ी हिंडौन से भरतपुर चलती है. 24 जून की रात 10 बजे ड्राइवर और हेल्पर सामान के भुगतान की 19.31 लाख रुपए की राशि को लेकर हिंडौन आ रहे थे. इसी दौरान बयाना कस्बे के पास स्टेट हाईवे पर तीन बाइक सवार नकाबपोश ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ी रुकवा ली.

*बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस:*

तीनों बदमाशों ने हथियार दिखाकर ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी से बाहर निकाल लिया. दो बदमाश हथियार तानकर बाहर खड़े रहे और तीसरे बदमाश ने गाड़ी में से रुपयों से भरा थैला निकाल लिया और बाइक पर सवार होकर बयाना की तरफ भाग गए. ड्राइवर और हेल्पर ने तुरंत कॉल कर डिस्ट्रीब्यूटर राजीव को घटना की पूरी जानकारी दी. राजीव ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर घटना के बारे पुलिस को सूचना दी. बयाना थाना एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. बयाना कस्बे के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.