राजस्थान के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट:सूखे पड़े 15 बांधों में आया पानी, अगले तीन दिन तेज बरसात की संभावना

0

राजस्थान के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट:सूखे पड़े 15 बांधों में आया पानी, अगले तीन दिन तेज बरसात की संभावना_*
*_जयपुर_* *_शनिवार 29 जून 2024_*


_🌸🌾झुंझुनूं में शुक्रवार को तेज बारिश हुई।_
_राजस्थान की मानसून की शुरुआत अच्छी हुई है। लगातार हो रही बारिश से बांधों में पानी आना शुरू हो गया है। छोटे बांध-तालाब छलकने लगे हैं।_

_🥀मानसून आने के बाद सूखे पड़े 15 बांधों में पानी आया है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से अगले तीन दिन 7 से 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट है।_

_🍁पिछले 24 घंटे की स्थिति देखें तो जोधपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनूं, नागौर, झालावाड़, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई।_

झुंझुनूं के पिलानी में 52MM बरसात दर्ज हुई। जोधपुर में भी तेज बारिश के बाद त्रिपोलिया बाजार समेत कई जगह सड़क पर पानी बहने लगा।

जैसलमेर में भी तेज बारिश के बाद करणी कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती के घरों में पानी घुस गया। बूंदी में झमाझम बारिश में घोड़ा पछाड़ नदी के एनीकट पर पानी की चादर चलने लगी।

सूखे पड़े 15 बांधों में हुई पानी की आवक

बारिश के चलते सवाई माधोपुर के गलाइ सागर, पाली के हेमावास, बूंदी का गरढा डैम, अजमेर के पुष्कर तालाब समेत अन्य कई बांध में पानी की आवक हुई। इनके अलावा कुछ बड़े बांध जैसे जवाहर सागर, छापी बांध और बीसलपुर बांध में भी लोकल स्तर पर बरसात होने से पानी की आवक हुई।

जल संसाधन की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून से पहले 23 जून तक प्रदेश 691 बांध में से 526 बांध बिल्कुल सूखे थे। 161 बांधों में आंशिक तौर पर पानी था और 4 बांध फुल थे।

जबकि मानसून आने के बाद 28 जून तक सूखे बांधों की संख्या 511 रह गई। वहीं, आंशिक भर बांधों की संख्या बढ़कर 176 हो गई। यानी सूखे पड़े 15 बांधों में पानी की आवक हुई है।

_🔶🔷🔜 Hindi Satta news

Leave A Reply

Your email address will not be published.