मंडप में हो रही थी बहन की शादी, बाहर बाराती ने चाकू से गोदकर कर दी भाई की हत्‍या*

0
Murder in Dulhan bhai

मंडप में हो रही थी बहन की शादी, बाहर बाराती ने चाकू से गोदकर कर दी भाई की हत्‍या*

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक तरफ बहन की शादी की रस्में चल रही थीं। वहीं, मैरिज गार्डन के बाहर उसके भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सुबह एक तरफ बहन की डोली उठी और दूसरी तरफ भाई की अर्थी। घटना विजय नगर क्षेत्र की है।
मंगलवार देर रात मैरिज गार्डन के अंदर शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इसी दौरान वहां लगा कूलर अचानक चलते-चलते बंद हो गया। लड़की वालों ने उसे सुधारने के लिए इलेक्ट्रीशियन को बुलाया। इसी बीच बरात में आए एक युवक ने चिल्‍लाकर बोला- कूलर चालू करो। लड़की वालों ने उससे कहा कि कूलर ठीक हो रहा है।

मगर, वह बार-बार कहने लगा कि गर्मी बहुत है, जल्दी कूलर चलाओ। इस पर राज ने कहा, ‘तुरत सुधार देते हैं।’ फिर दोनों में बहस शुरू हो गई। इसी बीच राज ने बराती युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात का बदला लेने के लिए युवक ने अपने दोस्‍तों को फोन करके मेट्रो लॉन मैरिज गार्डन में बुला लिया।

*दोस्तों के साथ मिलकर कर दी राज की हत्या*
कुछ देर बाद ही युवक के तीन दोस्‍त मैरिज गार्डन आ धमके। फिर युवक ने माफी मांगने के लिए राज को मैरिज गार्डन से बाहर बुलाया। राज जैसे ही बाहर आया, चारों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। राज की कमर और पैर में ताबड़तोड़ चाकू मारे।
इधर, राज के दोस्तों को युवक की नीयत पर शक था। लिहाजा, वह भी कुछ देर बाद राज के पीछे-पीछे बाहर आ गए। उन्होंने देखा कि गार्डन के बाहर युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर राज पर हमला कर रहा था। राज के दोस्त यह नजारा देखकर हल्ला मचाने लगे।

*वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे आरोपी*
राज के दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक और उसके दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। उधर, राज के परिजन उसे घायल हालत में लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया। इस बीच परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वारदात के कुछ ही देर बाद बारातियों से मिली जानकारी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

राज पर भी शहर के अलग-अलग थानों आपराधिक केस दर्ज हैं। 1 को हिरासत में लिया है, बाकी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
*भगत सिंह, सीएसपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.