*चौहटन थाना क्षेत्र से चुराई स्कार्पियो डीएसटी ने करीब 325 किलोमीटर पीछा कर बरामद की*
*हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंची डीएसटी*
जयपुर/बाड़मेर 20 जून। जिले में चौहटन थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले स्कॉर्पियो चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पाली जिले से चुराई गई स्कॉर्पियो बरामद कर ली है। डीएसटी करीब 325 किलोमीटर की दूरी और 200 सीसीटीवी की फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंची।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पोषाल निवासी हुकमाराम जाट की स्कॉर्पियो 16 व 17 जून की रात अज्ञात चोर उसके घर के आगे से चुरा ले गए थे। रिपोर्ट पर थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ कृतिका यादव के सुपरविजन एवं डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
डीएसटी व चौहटन थाना पुलिस की टीम ने आसूचना संकलन करते हुए कस्बा चौहटन, बाड़मेर, धोरीमना, गुड़ामालानी व जिला सांचौर, जालौर, पाली व सिरोही के संभावित सड़क मार्ग पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें जानकारी मिली कि पाली निवासी अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह व रावा राम के पास पिछले तीन-चार दिन से बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी है।
इस सूचना पर थाना आहोर जिला जालौर व थाना सुमेरपुर जिला पाली एवं डीएसटी पाली की सहायता से बाड़मेर डीएसटी द्वारा पाली से तीनों आरोपियों सुमेरपुर के हिस्ट्रीशीटर रविंद्र सिंह पुत्र मूल सिंह (25) व अरविंद सिंह पुत्र दलपत सिंह (24) निवासी मोरडू थाना सुमेरपुर एवं रावाराम देवासी पुत्र किशना राम (22) निवासी सांवलता थाना रानी जिला पाली को दस्तयाब कर स्कॉर्पियो जप्त की गई। इस वारदात में हरीश कुमार जाट निवासी बायतु चिमनजी मुख्य आरोपी है। जिसकी अब पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई में डीएसटी बाड़मेर से कांस्टेबल मालाराम व अनोप कुमार की विशेष भूमिका रही है। थाना आहोर जिला जालौर से एएसआई सुरेंद्र सिंह, थाना सुमेरपुर जिला पाली से उप निरीक्षक ललित मीणा एवं डीएसटी पाली प्रभारी गौतम आचार्य मय टीम के शामिल थे।
————–