नशा मुक्ति रैली निकाली गई, लोकगीतों के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश

0

नशा मुक्ति रैली निकाली गई, लोकगीतों के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश
  आगर-मालवा, 26 जून/सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार 26 जून अंतर-राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति रैली एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  नशामुक्ति रैली का शुभारंभ स्थानीय गांधी उपवन से प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री किरण वरवड़े के मार्गदर्शन अनुसार शाखा प्रभारी श्री निलेश झासिया एवं जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिनिधि श्री चौहान ने किया। जिसमें अधिकारी कर्मचारीगण सहित ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं अनेक खेल प्रतिभाओं ने सहभागिता की। रैली के समापन के दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत नशामुक्ति हेतु शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कंपनी गार्डन नवीन हॉल परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा प्रभारी श्री निलेश झांसिया ने बताया कि आज का आयोजन डब्ल्यूएचओ की थीम “The Evidence is Clear : Invest in Prevention (सबूत स्पष्ट है कि रोकथाम में निवेश करें )“ पर आधारित है ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे प्रसिद्ध राष्ट्रीय कबीर भजन गायक बाबूलाल धौलपुरे और दिनेश कुमार धोलपुरे मालवी लोकगीत भजन मंडल ग्राम झोंकर  द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर आधारित गीत भजन एवं पारंपरिक लोक भजनों की प्रस्तुति दी गई। धौलपुरे टीम में संगीतकार राजेश धौलपुरे, आदर्श धौलपुरे, कचरुलाल गोयल,  भागीरथ परमार, मनोहर मोबिया आदि कलाकार शामिल रहे। जिसमे  नशे में गाफिल क्या फिरे ओर क्या सोया गणगौर ,नशा करना छोड़ दो यह मनुष्य जनम अनमोल आदि दोहों पर गीतों की भी प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में सीएमएचओ प्रतिनिधि श्री चौहान,खेल विभाग से श्री पाटीदार, समग्र अधिकारी राजू अहिरवार एवं भारत विजयपुरिया सहित अनेक गणमान्यजन ने  सहभागिता की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.