आरटीओ के दलाल मालामाल होकर बैठे घर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हुए बेरोजगार

0

आरटीओ के दलाल मालामाल होकर बैठे घर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हुए बेरोजगार

खाली हुआ आरटीओ बैरियर डोंगरगांव सोयत

*परिवहन विभाग की जांच चौकियां हुई बंद प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हुए बेरोजगार सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन*




*आरटीओ के दलाल मालामाल होकर बैठे घर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हुए बेरोजगार*

*आगर मालवा- अंकित दुबे*
          
मध्य प्रदेश राजस्थान सीमा पर स्थित परिवहन विभाग की जांच चौकी डोंगरगांव जो कि भ्रष्टाचार और खुली लूट के नाम से मशहूर थी । चेक पोस्ट पर की गयी अवैध वसूली की पूर्ति वाहन मालिक भाड़े के रूपये बडाकर व्यापारियों से करते थे और व्यापारी ग्राहकों से उक्त राशि की वसूली करते थे। परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दलालों ने खूब लूट  मचाई और मालामाल होकर घर बैठ गए। मीडिया में लगातार अवैध वसूली को लेकर समाचार प्रकाशित किये जा रहे थे। मध्य प्रदेश शासन ने भ्रष्टाचारियों दलालो पर नकेल कसने के लिए उक्त परिवहन विभाग की जांच चौकिया को पूर्ण रूप से प्रभाव बंद कर दिया लेकिन परिवहन विभाग की जांच चौकी से संबंधित प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी भी बेरोजगार हो गये। हालांकि उक्त परिवहन विभाग की जांच चौकी के बंद होने से आम नागरिकों के साथ वाहन मालिकों में हर्ष व्याप्त है।


प्राइवेट कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन-
डोंगरगांव परिवहन विभाग जांच चौकी से सम्बंधित  प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारी मोहित गुप्ता ने बताया कि परिवहन विभाग के कार्यालय में एंट्री और वसूली का काम होता हैं तो उन्हें बंद करें हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन तौलकांटा कंप्यूटर ऑपरेटर हाउसकीपिंग आईटी इंजीनियर इलेक्ट्रीशियन के साथ अन्य स्टाफ के कर्मचारी बेरोजगार हो गए जो नाम मात्र वेतन में पूर्ण रूप से ईमानदारी से काम कर रहे थे जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था अब आगे क्या करेंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा। प्रायवेट कर्मचारियों ने मिलकर इनोवसोर्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीपीएम नवीन यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा एवं मुख्यमंत्री से मांग की गई की परिवहन विभाग की जांच चौकी भले ही बंद करे लेकिन प्राइवेट कर्मचारियों को बेरोजगार ना करें अन्यथा कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर सोनू राजपूत मोहित गुप्ता अनीश शर्मा कन्हैया लाल पाटीदार
राजेश पाटीदार रवि शर्मा के साथ अन्य कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.