फ्तर के चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

0

*दफ्तर के चौथी मंजिल से कूदकर कर्मचारी ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस*
रायपुर में एक शख्स के चौथे मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स आफिस के कमरे से बाहर निकलता है और बड़े ही आराम से चलते हुए ग्रिल को पाकर नीचे छलांग लगा देता है।
शख्स ने नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से खुदकुशी कर ली। मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था। घटना की सूचना मिलने पर राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल  आत्महत्या की वजह सामने नहीं आया है मृतक हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था मृतक का नाम नरेश साहू है जिसकी आयु 35 साल है। वह नवा रायपुर के पर्यावास भवन में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा के पद पर काम करता था। मृतक पचपेड़ी नाका में अपने परिवार के साथ रहता था। 3-4 साल पहले उसकी शादी हुई थी और एक बच्ची भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.