मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा द्वारा मनरेगा व अन्य योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्यो का किया गया निरिक्षण’

0

//समाचार//
’मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा द्वारा मनरेगा व अन्य योजनाओं से स्वीकृत निर्माण कार्यो का किया गया निरिक्षण’
आगर – मालवा, 23 जून।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,  द्वारा विश्व योग दिवस पर जनपद पंचायत बडौद की ग्राम पंचायत सारंगाखेड़ी की महारुंडी की पहाड़ियों पर वृहद सीड वॉल एवं पोध रोपण के कार्यक्रम के पश्चात प्रगतिरत निर्माण कार्यो का ग्राम में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा से स्वीकृत लगभग 1 लाख क्यूबिक मीटर के जल क्षमता के तालाब निर्माण कार्य पर आस पास की भूमि सिंचाई करने वाले कृषको से मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा चर्चा की गई जिसमे कृषको द्वारा तालाब निर्माण से फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ ही आस पास के जल स्त्रोतो के रिचार्ज से अवगत करवाया गया जिसके उपरांत श्रीमति कौर द्वारा इस तरह की  जल संरचनाओ को अधिकाधिक निर्माण करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अन्य चिन्हांकित निर्माण स्थल एवं वृक्षारोपण, सीटीआर का स्थल निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर,परियोजना अधिकारी मनीष सिंह तंवर, सहायक यंत्री श्री खान,श्री अहिरवार,श्री तिवारी उपयंत्री,ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न अमले के साथ ग्राम पंचायत के संबंधितो के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.