नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक

*मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शाजापुर*
*नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक*
*दिनांक 02-01-2024*
*स्थान – जिला पंचायत सभागार शाजापुर*
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला शाजापुर द्वारा आज दिनांक 02.01.2024 को नवांकुर संस्थाओं की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार शाजापुर में किया गया जिसमें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विष्णु प्रसाद नागर एवं विकासखंड समन्वयक श्री बसंत रावत के साथ नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया | उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के माध्यम से चयनित नवांकुर संस्थाओ को संस्थाओ की भूमिका, प्रतिवेदन, सोशियल मिडिया, फिल्ड वर्क, ग्राम विकास आदि अलग-अलग विषयो पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
*सर्वप्रथम विष्णु प्रसाद नागर जिला समन्वयक* – द्वारा संस्थाओं द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की गई जिसमे समस्त संस्थाओ द्वारा अपने द्वारा किये गए कार्यो का बिंदु वार प्रस्तुतिकरण किया गया उसके पश्चात् एजेन्डे वार एवं अनुबंध अनुसार नवांकुर संस्थाओ से चर्चा की गयी जिसमे कार्य को अनुबंध अनुसार करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी एवं MIS पर अपडेट जानकारी का प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया एवं संस्थाओ द्वारा तैयार किये जाने वाले दस्तावेज, गतिविधियों आदि के बारे नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बारीकी से समझाया गया एवं बताया कि हमारे काम को हम किस प्रकार से सुगमता से कर सकते हैं । एवं जन अभियान परिषद के पोर्टल पर किस तरह प्रविष्ट कर सकते हैं
*श्री बसंत रावत विकासखंड समन्वयक शाजापुर* – द्वारा बताया गया की नवांकुर संस्था को अपने सेक्टर में किस प्रकार से कार्य करना है सेक्टर में चयनित प्रस्फुटन समितियों को सक्रिय करने एवं प्रत्येक ग्राम में कार्यक्रम एवं गविविधिया आयोजित करने पर चर्चा की गयी एवं दिवार लेखन आदि को करने पर विशेष बल दिया गया जिससे समाज में जागरूकता पैदा हो ।

*रोहित मेहरा लेखापाल सहलिपिक* – द्वारा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिवेदन, दस्तावेजीकरण आदि विषय पर जानकारी प्रदान की गई एवं बताया की दस्तावेजीकरण निर्धारित प्रारूप अनुसार हो एवं व्यवस्थित हो जिससे संस्था का कार्य व्यवस्थित दिखाई दे ।
*राजदीप सोनी कंप्यूटर ऑपरेटर* – द्वारा एमआईएस पोर्टल संबंधी एवं जन अभियान परिषद् के मोबाईल एप के बारे में बताया की किस प्रकार हम मीटिंग, अभियान एवं प्रतिवेदन सम्बन्धी जानकारीयां एमआईएस में ऑनलाइन प्रविष्ट कर सकते है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में समस्त नवांकुर संस्थाओ से फीडबैक लिया गया ।
बैठक का आभार प्रदर्शन श्री बसंत रावत विकासखंड समन्वयक शाजापुर द्वारा किया गया ।
दिनांक 02-01-2024
*(विष्णु प्रसाद नागर)*
*जिला समन्वयक*
*म.प्र. जन अभियान परिषद्*
*जिला शाजापुर*