// समाचार //
प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का ऑनलाईन शुभारंभ किया

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुआ वर्चुअल कार्यक्रम
आगर-मालवा, 13 मार्च/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का ऑनलाईन शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री जी ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वर्ष 2047 तक देश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देने का आव्हान् किया। इस श्रृंखला में वर्चुअल कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर ने पोर्टल के शुभारंभ के साथ ही 55 हितग्रहियों के आयुष्मान कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं में 11 हितग्राहियों को 9 लाख रूपये के बैंक ऋण वितरित किया।
इस अवसर पर एलडीएम दिलीप सिंह, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, जिला संयोजक केके शर्मा, नेटवर्क इंजीनियर रूपेश मंडलोई, शेखर उईके, केएस राठौर, पीएन मेहता, संदीप शर्मा, राकेश शर्मा, सुनिल गोयल, राहुल जर्मा, इमरान मंसुरी, दीपक लाखा एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
