
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान की कि गई शुरुआत
//समाचार//
*दिनांक 09/07/2024 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान की कि गई शुरुआत*

➡️ आगर-मालवा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवर्तित पौधारोपण के ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत
मंगलवार को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कसाई देहरिया के ग्राम भानपुरा में 2 हेक्टेयर में पौधारोपण किए जाने हेतु सरपंच श्री राकेश गुर्जर के प्रयास से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ श्रीमती कौर द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया जिसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प माला से किया गया तत्पश्चात सीईओ श्रीमती कौर द्वारा वृक्षारोपण पर अपने विचार रख कर ग्राम वासियों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर शत प्रतिशत उत्तरजीविता रखने हेतु शपथ दिलवाई गई साथ में सभी अधिकारियों द्वारा अपने विचार रखे गए,मंच का संचालन श्री बंशीलाल शर्मा द्वारा किया गया एवं जमुनिया के ग्राम पूरासाहब नगर के माध्यमिक स्कूल परिसर में छात्र- छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। साथ ही वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो भी अपलोड किया इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सर्वेश यादव ,परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री मनीष सिंह तंवर, सीईओ जनपद श्री स्वर्णकार,सहायक यंत्री श्री फैजान खान, उपयंत्री श्री संजय बेस,सरपंच श्री राकेश गुर्जर,श्री कैलाश चिलोरिया,उप सरपंच बालुसिंग परमार, अवंतिका कंपनी के डायरेक्टर श्री श्रवण कुमार गुर्जर,ग्रामीण विकास विभाग अमले के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
