आगर-मालवा,पोस्टल,बैलेट,की गणना,हेतु प्रशिक्षण,दिया,

0

आगर-मालवा,पोस्टल बैलेट,की गणना हेतु प्रशिक्षण दिया,

24 नवम्बर/विधानसभा निर्वाचन-2023 अन्तर्गत विधानसभा सुसनेर एवं आगर (अजा) की मतगणना 03 दिसम्बर को पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय आगर में 03 दिसम्बर को होगी। इस दिन पोस्टल बैलेट की गणना के लिए सुसनेर के लिए 3 व आगर के लिए 2 टेबल लगाई जाएगी। इन टेबल पर तैनात होने वाले मतगणनाकर्मियों को सुव्यस्थित एवं त्रुटी रहित मतगणना पूर्ण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल ने कहा कि मतगणना का कार्य अति-महत्वपूर्ण है, मतगणनाकर्मी मानसिक रूप से तैयार रहें, पोस्टल बैलेट की मतगणना में किसी प्रकार की त्रुटी नहीं हो, इसके लिए अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें, जो भी जिज्ञासा है, उनका मास्टर ट्रेनरों से समाधान करवा लें। मास्टर ट्रेनर प्रो. सुशील कटारिया, रजनीश स्वर्णकार एवं इरफान अंसारी द्वारा मतगणनाकर्मियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए पोस्टल बैलेट गणना की सभी बारीकियां बताई गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.