गांवों में कलश यात्रा के आयोजनों को लेकर महिलाओ को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

0

।। समाचार ।।

गांवों में कलश यात्रा के आयोजनों को लेकर महिलाओ को पीले चावल देकर किया आमंत्रित

   आगर मालवा, 10 मार्च। केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के संभावित लाभान्वित गांवों में  सिंचाई तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता तथा गांवो में आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन-जागरण कार्यकम 11 से  13 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत गांवो में मुख्य मार्गों पर महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी।

N
       परियोजना अंतर्गत लाभान्वित आगर – मालवा जिले के गांवो में कलश यात्रा के आयोजन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओ को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। जिसमे जिले लाभान्वित ग्राम खजूरी कानड, खॉकरी, गाजरिया, घोंसली, चाचाखेडी, चांदनगांव,, जसाखेड़ी, नापाखेड़ा, नंदूखेडी,  बटावदा, बोरखेड़ी, भड़भूंजी,मथुराखेडी, सामगीमाना,सिंगावद,सुतडा बाईगांव आदि गांवो में कलश यात्रा के महिलाओ को आमंत्रित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.