लखीमपुर खीरी मौजूदा प्रधान सुनीता के भाई की हत्या का प्रकरण

0

*_लखीमपुर खीरी_*

*_👉मौजूदा प्रधान सुनीता के भाई की हत्या का प्रकरण_*


*_👉सदर कोतवाली-एलआरपी चौकी क्षेत्र के रघुनाथ पुरवा गांव का पुरा मामला_*


*_👉पिङित परिजनों ने बताया की गुरूवार दोपहर करीब 1 बजे से लापता युवक की हत्या!_*
*_👉मृतक युवक के चहरे पर सहित कई अंगों पर चोट के निशान_*


*_👉पिङित परिजनों ने एलआरपी चौकी पर तैनात साधना यादव को तहरीर देकर लगाई थी कार्यवाही की गुहार_*
*_👉बताया जा रहा की युवक से गांव में पङोसी से हुआ था!आपसी विवाद_*
*_👉गांव में ही घर से करीब तीन सौ मीटर दुर गन्ने के खेत में युवक का मिला शव_*


*_👉पिङित परिजनों ने लगाये एलआरपी पुलिस पर कारवाई को लेकर लापरवाही का आरोप_*
*_👉 एलआरपी चौकी पर तहरीर देने के भी हरकत में नही आई (पुलिस)_*
*_👉दो दिन बाद गन्ने के खेत मे शव मिलने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त_*


*_👉गांव में फैली सनसनी,गांव में तनाव पूर्ण माहोल_*
*_👉सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी व सदर कोतवाल,समेत कई थानों की पुलिस_*


*_👉कड़ी मशक्कत के बाद पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया_*
*_👉घटना को लेकर तनावपूर्ण माहोल को देखते गांव में पुलिस तैनात कर दी गई_*


*_👉गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप_*
*_👉घटाना स्थल पर पहुँचे भाजपा सदर विधायक योगेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता_*

Leave A Reply

Your email address will not be published.