शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

0

बज चुकी चुनाव की रणभेरी, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की चुनाव की घोषणा,97 करोड़ वोटर्स चुनेंगे देश की अगली सरकार

Aachaar sanhita all poster ine remove



                      👇🏻
बज चुकी चुनाव की रणभेरी, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने की चुनाव की घोषणा,97 करोड़ वोटर्स चुनेंगे देश की अगली सरकार*

*1* देश ने घोषणा कर दी है अबकी बार 400 पार’, नगरकुर्नूल में जनसभा में बोले पीएम मोदी

*2* ‘कुएं से निकले-खाई में गिरे’, पीएम मोदी बोले- तेलंगाना को पहले BRS ने लूटा और अब कांग्रेस की बुरी नजर

*3* तेलंगाना के नगरकुर्नूल में PM की चुनावी रैली, बोले- चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जनता ने नतीजों का ऐलान कर दिया है

*4* पीएम मोदी ने शुरू किया ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

*5* BJP का चुनावी सॉन्ग- मैं मोदी का परिवार हूं, PM ने शेयर किया; 3:13 मिनट के गाने में 12 भाषाएं, किसानों-महिलाओं-युवाओं का जिक्र

*6* जम्मू कश्मीर में चुनाव की आहट, गृह मंत्रालय ने यासीन मलिक सहित कई आतंकी संगठनों पर लगाया बैन

*7* सत्ता से बेदखल होने के बाद नेताओं का कांग्रेस से किनारा, दो साल में 20 से अधिक बड़े चेहरों ने छोड़ा हाथ। #ख़बरहलचल

*8* राहुल बोले- हिंदुस्तान में हफ्ता वसूली चल रही है, न्याय यात्रा के दौरान ठाणे में कहा- मोदी-अडानी एक ही है, इन्हें मोडानी कहें

*9* लोकसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन के जरिए अराजकता फैलाने का प्रयास’, वार्षिक रिपोर्ट में आरएसएस। #ख़बरहलचल

*10* आरएसएस ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सैकड़ों माताओं और बहनों के खिलाफ किए गए अत्याचारों ने पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। संघ ने मणिपुर हिंसा पर भी चिंता जताई।

*11* मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की राजनीतिक पारी की शुरुआत, भाजपा में हुईं शामिल। #ख़बरहलचल

*12* हनुमान बेनीवाल को हरीश चौधरी ने दिया झटका, बाड़मेर से बायतू से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल आज जॉइन करेंगे कांग्रेस। #ख़बरहलचल

*13* लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मध्यप्रदेश में BJP को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

*14* सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले से जुड़े ED के समन मामले में मिली जमानत

लोकसभा चुनाव 2024 में वोटिंग का शेड्यूल

19 अप्रैल – 6 सीट, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

26 अप्रैल – 7 सीट, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतुल

7 मई – 8 सीट, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

13 मई – 8 सीट, देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

Leave A Reply

Your email address will not be published.