जिला मुख्यालय राजगढ
जिले के पचोर पुलिस को मिली सफलता 1,35,000 रूपए का मशरूका किया जप्त व आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजगढ श्रीधर्मराज(भापुसे) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी पचोर निरीक्षक आकांक्षा शर्मा के नेत्रत्व में थाना पचोर पुलिस उनि मनोहर सिंह ठाकुर को दिनांक 29.02.24 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि हुई कि एक व्यक्ति जो सफेद चौकडी शर्ट पहने है
टोल टैक्स के पास उदनखेडी एबी रोड पचोर मे खडा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है यदि शीघ्र दविश दी जाये तो सफलता प्राप्त हो सकती है अन्यथा विलंब होने पर उक्त व्यक्ति माल को खुर्द-बुर्द कर भाग सकता है
उक्त मुखबिर सूचना पर टोल टैक्सं के पास उदनखेडी एबी रोड पचोर पहुंचा जहां पर एक व्यिक्ति बताये मुखबिर के हुलिये का पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो अपना नाम किशन जमरे निवासी ग्राम जामपाटी, थाना नागलवाडी, जिला बडवानी का होना बताया जिसके पास प्लास्टिक की थैली चैक करने पर अबैध मादक पदार्थ 9 किलो गांजा कीमती 1,35,000 / रूपए का मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष पंचान जप्त किया गया, बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी किशन के विरूध्द अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 1985 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक आकांक्षा शर्मा, उनि मनोहर सिंह ठाकुर, आरक्षक 725 आकाश चौरसिया , आरक्षक 846 राजीव गुर्जर व आरक्षक 224 गौरव गुर्जर का विशेष योगदान रहा