
।। समाचार।।
बेसिक रोवर लीडर एवं बेसिक गाइड कैप्टिन प्रशिक्षण शिविर संपन्न
आगर-मालवा, 27 दिसंबर।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ आगर मालवा में बेसिक रोवर लीडर एवं बेसिक गाइड केप्टिन प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 से 27 दिसम्बर तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आगर मालवा में शिविर का आयोजन किया गया
बेसिक रोवर लीडर शिविर के शिविर संचालक श्री अशोक शर्मा, एएलटी रोवर लीडर सहायक के रूप में श्री निर्भय सिंह यादव, एचडब्लू बीश्री प्रहलाद सिंह तोमर, एच डब्लूबी श्री कालू सिंह वर्मा ने सहयोग प्रदान किया। इस शिविर में 17 प्रतिभागी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बेसिक गाइड केप्टिन प्रशिक्षण शिविर का संचालन श्रीमती अनुभूति सिंह एल टी गाइड ने किया सहयोगी के रूप में श्रीमती अंगुर बाला खमोरा एच डब्लू बी गाइड ने किया इस शिविर में 13 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

शिविर के समापन के अवसर पर जिला संघ अध्यक्ष श्री करण सिंह यादव, जिला मुख्य आयुक्त श्री सत्यनारायण शर्मा, संस्था प्रमुख श्री पारसर एवं सुनील के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर श्री मनोज शर्मा जिला सचिव श्री मनोहर वर्मा श्री कैलाश पंवार उपस्थित थे
शिविर के दौरान स्काउटिंग गतिविधियों का संचालन शाला स्तर पर किस प्रकार किया जाना है स्वयं अपना विकास इस क्षेत्र में किस प्रकार किया जाना है इसके अन्तर्गत बी पी 6 व्यायाम,योग,ध्वज शिष्टाचार , प्राथमिक चिकित्सा, पद्धति, प्रगतिशील प्रशिक्षण गाइड एवं गाइडर प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर रोवर एवं रोवर लीडर, गांठें एवं उनका उपयोग हाइक आदि प्रशिक्षण दिया गया।