प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ,अलीगढ़ सहित 5 शहरों को मिला नया हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ,अलीगढ़ सहित 5 शहरों को मिला नया हवाई अड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में लगभग 10000 करोड़ रुपये की लागत से 12 नए टर्मिनल भवनों सहित 15 हवाई अड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस परियोजना में पुणे कोल्हापुर ग्वालियर जबलपुर दिल्ली लखनऊ अलीगढ़ आजमगढ़ चित्रकूट मुरादाबाद श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवन शामिल हैं।पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इस परियोजना में पुणे, कोल्हापुर, ग्वालियर, जबलपुर, दिल्ली, लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर हवाई अड्डों के 12 नए टर्मिनल भवन शामिल हैं। साथ ही, रविवार को कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डों के नए टर्मिनल भवनों के लिए आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

✒️ पर‍िवारवादी लोग मोदी को गाली दे रहे हैं, ये भूल जाते हैं व‍िपक्ष पर जमकर बरसे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में कहा 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से न देखे ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश का तेज गति से दौड़ा रहा हूं,पीएम ने कहा, “आज केवल आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ यहां से हो रहा है। जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिनते थे, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज आजमगढ़ से कई राज्यों में करीब 34 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।पीएम ने कहा, “पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं। जब लोग सुनते हैं कि देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, आईएएम, एम्‍स लोग अचरज हो जाते हैं….लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं कर देते थे, कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित कर देते थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।पीएम ने कहा क‍ि परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है ‘मैं हूं मोदी का परिवार’

✒️ अलीगढ़ से 19 सीटर विमान लखनऊ के लिए भरेगा उड़ान
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि अलीगढ़ में हवाई अड्डा बनने से यहां के बारे में लोगों की धारणा बदलेगी. सोमवार से अलीगढ़ से उड़ान लखनऊ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि अभी 19 सीटर विमान यहां से उड़ान भरेगा. इसके बाद आने वाले समय में इस एयरपोर्ट के एक्सटेंशन को लेकर अप्रूवल दे दिया गया है. यहां जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां बोइंग फ्लाइट भी उतरेगी. इंटरनेशनल फ्लाइट का भी आवागमन यहां से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 10 एयरपोर्ट चल रहे थे. दसवां एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर महीने में किया था और आज के बाद अब 15 एयरपोर्ट हो गये हैं. बहुत जल्दी 6 एयरपोर्ट और तैयार हो जाएंगे. जिसमें हिंदुस्तान का सबसे बड़ा जेवर एयरपोर्ट तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर का दूसरा नोड भी अलीगढ़ में है. उस नोड में तमाम प्रोजेक्ट पास हो गया है और प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इससे यहां लोगों को नौकरी और रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. यहां 5 एयर स्ट्रिप होगी. पूरी दुनिया से कनेक्शन होगा. वही जमुना इंफ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी के माध्यम से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट दिल्ली का अल्टरनेटिव एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है. इस दौरान प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस अलीगढ़ से जाने के लिए कंकर की सड़क हुआ करती थी. अलीगढ़ से जाने के लिए रोडवेज देखने के लिए नहीं मिला करती थी. आज उस अलीगढ़ से हवाई जहाज उड़ने का काम हो रहा है.

✒️ अलीगढ़ से 11 मार्च को होगी पहली उड़ान, 19 सीटर विमान में नहीं है शौचालय की सुविधा
यदि आप 19 सीटर विमान में यात्रा कर रहे हैं तो जान लें कि इसमें शौचालय की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उड़ान का संचालन करने वाली फ्लाईबिग की ओर से सफर करने वाले सभी यात्रियों से शौचालय उपयोग के उपरांत ही फ्लाइट में बैठने की अपील की गई है। फ्लाईबिग का चेक इन काउंटर प्रस्थान समय से करीब दो घंटे पूर्व ही खुल जाएगा और 45 मिनट पूर्व बंद हो जाएगा।अलीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर शहरवासियों का आठ साल का इंतजार 10 मार्च को खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का सुबह 10:50 बजे वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, मुख्य कार्यक्रम आजमगढ़ में होगा। प्रधानमंत्री अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट समेत पांच शहरों से हवाई सेवा की वर्चुअल शुरूआत करेंगे। लखनऊ से अलीगढ़ के लिए सोमवार को पहली उड़ान होगी।

✒️ कुछ पैसा मोदी जी और थोड़ा नीतीश कुमार देंगे… लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले JDU के फेमस विधायक ने कर दी बड़ी डिमांड
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी छोटे से लेकर बड़े नेता एक्टिव हो गए हैं। जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने टिकट को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की टिकट उनके जेब में ही है। इसके साथ उन्होंने यह भी बता दिया कि वह जदयू की टिकट पर ही क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं।गोपाल मंडल ने कहा कि वह निर्दलीय कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं। विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा जा सकता है। लोकसभा चुनाव में लगभग छह करोड़ रुपये का खर्च आता है। हर विधानसभा में एक करोड़ खर्च होता है, कहां से इतना पैसा आएगा? उन्होंने कहा कि अगर वह गठबंधन (एनडीए-जदयू) से चुनाव लड़ते हैं तो कुछ नीतीश कुमार देंगे और बाकी पीएम मोदी उनकी मदद करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह गठबंधन की टिकट पर चुनाव लड़ेंगेइसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि टिकट उनके जेब में है। रिजल्ट फाइनल है, वह चुनाव में तीन लाख वोटों से लीड कर रहे हैं।

✒️ यूपी: अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अविनाश पांडेय, 17 सीटों के नामों पर हुई चर्चा
यूपी में कांग्रेस ने 17 सीटों पर प्रत्याशी तय करने की अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। आज सुबह कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे,लोकसभा 2024 का चुनाव कांग्रेस और सपा इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ रही है। कांग्रेस को इस गठबंधन में 17 सीटें दी गई हैं। बाकी सीटों पर सपा और उसके छोटे सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस को मिली 17 सीटों में उम्मीदवार तय करने के लिए सपा कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे। इन दोनों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके पहले कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेसी नेताओं ने प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक की।

✒️ उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! ब्रजेश पाठक यहां से तो केशव मौर्य इस सीट से लड़ सकते हैं
कानपुर महानगर सीट पर टिकट को लेकर कवायद चल रही है। अभी तक इस सीट के लिए नाम फाइनल नहीं हो सका है। इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम फिर चर्चा में आया है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भी इस बार भाजपा चुनाव में उतार सकती है।पहली सूची जारी होने के दूसरे दिन ही सांसद पचौरी के अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विधायक सुरेंद्र मैथानी भी दिल्ली पहुंच गए थे। दोनों वहां एक दिन रहकर वापस आ गए लेकिन पचौरी दिल्ली में ही हैं।शायद इसलिए कि यदि हाईकमान की ओर से अचानक बुलावा आए तो तत्काल पहुंच सकें। चर्चा है कि पचौरी की उम्र पार्टी के निर्धारित मानक से अधिक है। कहा यह भी जा रहा है पचौरी की ओर से उम्र के मानक पर सांसद हेमा मालिनी और सांसद जगदंबिका पाल का उदाहरण भी हाईकमान को दिया जा चुका है।इस बीच शनिवार को फिर से चर्चा उठने लगी कि भाजपा अपने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को चुनाव लड़ाएगी। क्योंकि प्रयागराज के फूलपुर सीट पर भी अभी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, इस वजह से केशव प्रसाद मौर्य का नाम चर्चा में आया है।

✒️ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में नंबर-एक पर आई; टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापसी की है। सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने में मदद की है। टीम के अब टेस्ट रैंकिंग तालिका में 122 रेटिंग अंक हैं।भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4-1 की जीत से फायदा हुआ है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वह टी20 और वनडे में पहले ही शीर्ष पर था। इस तरह भारत एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-एक बन गया है।इससे पहले दिसंबर में भी टीम इंडिया ने ऐसा किया था और तीनों प्रारूप में नंबर एक बनी थी। तब टेस्ट और टी20 में भारतीय टीम पहले से नंबर एक थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत के बाद आईसीसी रैंकिंग में वनडे में भी पहला स्थान हासिल किया था।हालांकि, वनडे सीरीज के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद भारत को टेस्ट में अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट में नंबर-1 टीम बन गई। भारत ने तीनों प्रारूप में बादशाहत कायम रखा है।

✒️ लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून’, राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने को लेकर अमेठी में लगे पोस्टर
अमेठी में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून। बताया कि इसका मतलब है कि अपने नेता से राहुल गांधी जी के लिए खून देने के लिए भी तैयार हैं। साथ ही केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के पास यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह पंकज और फिरोज आलम ने होर्डिंग लगवाई है।अमेठी में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून। बताया कि इसका मतलब है कि अपने नेता से राहुल गांधी जी के लिए खून देने के लिए भी तैयार हैं।

✒️ बैंक कर्मचारियों को मिल सकता है पांच दिन का वर्किंग वीक, अब बस वित्त मंत्री की मंजूरी का इंतजार
अभी बैंक रविवार और निर्धारित छुट्टियों के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। लेकिन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास बैंक कर्मचारियों के लिए पांच दिन का वर्किंग वीक करने का प्रस्ताव भेजा है। अगर वित्त मंत्री इसे मान लेती हैं तो बैंक कर्मचारियों को महीने में 8 छुट्टियां मिलने लगेंगी,बैंक कर्मचारी के यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकिंग सेक्टर के लिए पांच दिन के वर्किंग वीक की सिफारिश की है।फिलहाल बैंक रविवार और निर्धारित छुट्टियों के अलावा हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। यानी कर्मचारियों को महीने में छह निश्चित छुट्टियां मिलती हैं और बाकी हॉलिडे लिस्ट पर निर्भर रहती हैं।अपने प्रस्ताव में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने सरकार को भरोसा दिया है कि पांच दिनों के वर्किंग वीक से भी बैंकों का कामकाज पहले की तरह ही चलेगा। कर्मचारियों के कामकाजी घंटों में कोई कमी नहीं होगी। साथ ही, ग्राहकों की सेवा के लिए निर्धारित बैंकिंग घंटों में भी कटौती नहीं की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.