महिला पर प्राणघातक हमला करके हत्या का प्रयास.महिला गंभीर स्थिति में आई.सी.यू. में जीवन-मृत्यु से संघर्षरत

0

महिला पर प्राणघातक हमला करके हत्या का प्रयास…
महिला गंभीर स्थिति में आई.सी.यू. में जीवन-मृत्यु से संघर्षरत.

पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही को मांग की

एंकर,,,नीमच समीपस्थ ग्राम बमोरा में अपने घर के सामने की सड़क पर जाते हुए एक महिला प्रेमलता पाटीदार धर्मपत्नि बनवारीलाल पाटीदार पर उनके ही पड़ोसी प्रेमशंकर पिता सत्यनारायण एवं राहुल पिता प्रेमशंकर ने अपने मकान की छत से बड़े बड़े पत्थरों से प्राणघातक हमला करके मरणासन्‍न अवस्था में पहुंचा दिया और जब खून से लथपथ यह महिला सड़क पर नीचे गिर गई तब भी मार डालो.. मार डालो.. चिल्‍लाते हुए हमलावरों ने पथराव जारी रखा.. तो आस पड़ोस के अनेक लोग भागकर आए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे ।  यह सारी घटना  वहा लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला प्रेमलता को गाड़ी में डालकर नीमच के जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर निजि चिकित्सालय में रेफर किया गया । वर्तमान में यह महिला श्रीराम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के आई.सी.यू. में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रही है ।
वही,इस प्रकरण में थाना जीरन की पुलिस ने साधारण धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जबकि यह हत्या का प्रयास है जो कि सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल के ताजातरीन फोटोग्राफ से स्पष्ट दिखाई दे रहा है । इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है तथा ग्राम पंचायत की सरपंच एवं अन्य अनेकानेक ग्रामवासियों ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्यवाही की मांग की है ।

इस घटना में पीड़ित परिवार और ग्रामिणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर कठोर कार्यवाही की मांग की

Leave A Reply

Your email address will not be published.