सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

0

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*25- मार्च - सोमवार*

=============================

1 भाजपा की पांचवीं लिस्ट में 111 नाम, मंडी से कंगना रनोट, मेरठ से अरुण गोविल चुनाव लड़ेंगे; संदेशखाली की पीड़ित को भी टिकट

2 सेलेब्स और पाला बदलकर आए नेताओं पर दांव, बागी-बड़बोले सांसदों से किनारा… BJP की पांचवीं लिस्ट की बड़ी बातें

3 चुनावी रंग और चटख: वरुण गांधी के नाम पर कयास और अटकलों पर लगा विराम, पीलीभीत सीट से जितिन लड़ेंगे चुनाव

4 भाजपा ने जारी की UP के उम्मीदवारों की सूची, वरुण गांधी का टिकट कटा; मां मेनका पर भरोसा कायम

5 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका; नवीन जिंदल भाजपा में शामिल,नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला दोनों को BJP ने बनाया उम्मीदवार, घंटेभर पहले हुए थे पार्टी में शामिल

6 भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर कार सर्विस के लिए दिल्ली के गोविंदपुरी गया था. 19 मार्च को ही सर्विस सेंटर से ही फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस कार की तलाश में जुटी है

7 राजनाथ बोले- PoK की जनता भारत में विलय चाहती है, हमें हमला करने की जरूरत नहीं, वो खुद ही भारत में आ जाएगा

8 बिहार-मंत्री अश्विनी चौबे के साथ भाजपा ने दो सांसदों का टिकट काटा; महिला शून्य, जाति का ख्याल रखा

9 ‘हर भाषा में आतंकी का मतलब आतंकी ही होगा, कोई इसका बचाव ना करे’, सिंगापुर में बोले जयशंकर

10 जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP को झटका, चारों सीटों पर लेफ्ट ने मारी बाजी –

11 कांग्रेस ने जयपुर लोकसभा सीट से बदला उम्मीदवार, सुनील शर्मा के स्थान पर प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा

12 महाकाल में फूलों की होली हुई, अयोध्या में रामलला की पहली होली पर जुटे भक्त, आज गुजिया-खीर का लगेगा भोग

13 राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया, सैमसन की नाबाद 82 रन की पारी; पूरन-राहुल की फिफ्टी भी LSG को नहीं जिता सकी

14 रोमांचक मुकाबले में गुजरात की जीत, गिल की अगुवाई में टीम ने मुंबई को छह रन से हराया
=============================

Leave A Reply

Your email address will not be published.