मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभी बैठक स्थगित दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक के चलते

0

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभी बैठक स्थगित

दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक के चलते सभी बैठक स्थगित

शीर्ष नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर करेंगे चर्चा

दिल्ली में ही रुकेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव

शाम तक दिल्ली से भोपाल लौटने की संभावना

भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की कानून और विकासकार्यों की लेने थी समीक्षा बैठक
.ग्वालियर कद्दावर के साथ इस स्पर्धा में पहली बार के विधायक भी ग्वालियर छत्तीसगढ़ में जिस तरह भाजपा सरकार ने पहली बार के विधायक को भी मंत्री बनाया गया है उसके बाद ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भी पहली बार विधायक बने दावेदारों की उम्मीद है पवन चढ़ने लगी है इस अंचल में पहली बार चुनाव जीते चार भाजपा विधायक अमित शर्मा अमित शर्मा अमरीश शर्मा प्रीतम लोधी मोहन सिंह राठौड़ व प्रियंका मीणा मंत्री पद की दौड़ में है इन सभी के खाते में कांग्रेस के दिग्गज नेता नेताओं डॉक्टर गोविंद सिंह केपी सिंह लाखन सिंह यादव लक्ष्मण सिंह को परास्त करने की उपलब्धि दर्ज हैं इनके अलावा ग्वालियर जिले में चौथी बार चुनाव जीतने वाले दो वरिष्ठ विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा भी प्रबल दावेदार हैं मुरैना जिला में इंदल सिंह कसाना का नाम प्रबलता से उभरा है जबकि भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र से तीन विधायक प्रीतम अग्रवाल नरेंद्र सिंह कुशवाहा और राकेश शुक्ला मंत्री पद की स्पर्धा में है शिवपुरी जिले को नुमाएंदगी मिली तो फैसला देवेंद्र जैन महेंद्र यादव के बीच में से ही होगा ग्वालियर चंबल से नाम तय किए जाते हैं वक्त सिंधिया शिविर की राई की भी अहमियत होगी इसी इस खेमे में प्रद्युमन सिंह बजेंद्र सिंह यादव महेंद्र यादव के नाम को लेकर दावे किए जा रहे हैं

महाकौशल से कौन भाजपा संगठन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल के चेहरे तय करने में झूठा है जिससे क्षेत्रीय व जाति समीकरण को लेकर भी मंथन किया जा रहा है सूत्रों का कहना है की मां कौशल से मां कौशल के सियासी समीकरण के साधने के लिए सांसद रहते हुए विधानसभा चुनाव जीतने वाले नेता प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं इसमें से प्रहलाद पटेल राव उदय प्रताप सिंह राकेश सिंह मंडल से राज्यसभा सांसद संपत्ति रा ओ संपत्ति के शामिल है इसके अलावा तीन से पांच बार के विधायक के फार्मूले को ध्यान में रखा जाता है तो गोपाल भार्गव अजय बिश्नोई ओमप्रकाश धुर्वे को भी मौका मिल सकता है वही तीन बार के विधायक में उमा खटीक हटा से शिवनारायण सिंह बाधगढ़ से संदीप जायसवाल मुडवारा अशोक रोहाणी जबलपुर कैंट सुनील तिवारी पनागर दिनेश राय मुनमुन शिवनी यह सभी विधायक ऐसे हैं जिन्हें मंत्रिमंडल में एक बार भी जगह नहीं मिली है इसलिए संभावना है कि इस बार इनको मौका मिल जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.