राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय संयोजन एमपीकॉन
आप आत्मनिर्भर है इसलिए सशक्त है
गारमेंट मेकिंग एंड मार्केटिंग सपोर्ट हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ
आगर-मालवा, 22 दिसम्बर/ राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय संयोजन एमपी कॉन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय सहेली सामुदायिक परिसर में मध्य प्रदेश स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत गारमेंट मेकिंग एंड मार्केटिंग सपोर्ट ट्रेनिग प्रोग्राम का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर,एन के सोनी डीडीएम नाबार्ड,संजय सक्सेना डी पी एम एनआरएलएम, राकेश चौहान एमपी कॉन ने किया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद समूह की महिलाओं से जिपं सीईओ और डीडीएम नाबार्ड ने रूबरू चर्चा कर समूह की गतिविधियों को जाना, साथ ही प्रशिक्षण से कौशल के बाद आत्मनिर्भरता हासिल कर आर्थिक उन्नति पाने की बाते कही। जानकारी देते हुए एमपी कॉन के डीपीसी राकेश चौहान ने बताया की 90महिलाओं को औद्योगिक मशीनों के द्वारा आधुनिक सिलाई सिखाई जाएगी, साथ उन्हे प्रोडक्ट बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा । इस दौरान एनआरएलएम के भरत शोभाकर,लालबाबू गवली,हरिनारायण यादव,रुचि नायक,मास्टर ट्रेनर मोहसिन अंसारी, इमामी खान सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद थी।