कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में समूह महिलाओं ने किया पौधारोपण…

0

कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में समूह महिलाओं ने किया पौधारोपण…
— 0000 —
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में 2 हजार पौधों का रोपण
   आगर-मालवा, 11 जुलाई/एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत गुरुवार को समूह महिलाओं द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन लाड़वन ग्राम में स्थित सोलर प्लांट परिसर में किया गया।
      अवादा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत सोलर प्लांट परिसर में 2 हजार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक श्री पवन स्वर्णकार, अवादा फाउंडेशन के जनरल मैनेजर श्री शैलेंद्र मिश्रा, जिला समन्वय श्री अभिषेक राठौर, प्लांट इंचार्ज महेंद्र सिंह सोमवंशी, आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री मुकेश पवार, श्री बलवंत चैहान, ब्लाक सदस्य श्री रिजवान खान सहित बड़ी संख्या में समूह महिलाएं उपस्थित रही।
   पौधारोपण के पहले सभी को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान लाड़वन एवं कसाई देहरिया के स्कूली छात्र एवं ग्रामीणजनों ने भी पौधारोपण  किया। आजीविका मिशन की समूह महिलाओं ने जिला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह को समूह के माध्यम से की जा रही है, गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.