*एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में बुढाना पुलिस टीमवर्क भावना के साथ कर रही सराहनीय गुड वर्क*
*कम समय में घटना को खोलकर बेहतरीन परिणाम देना आनंद देव मिश्रा की योग्यता में शामिल*
*कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप सिंह व उनकी टीम ने किया एक और बेहतरीन गुडवर्क,पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
तस्लीम बेनक़ाब

मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के नेतृत्व में बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप सिंह व उनकी टीम अपनी बेहतर कार्यप्रणाली से अपराध उन्मूलन अभियान में सार्थक योगदान करते हुए अपराधियों पर नकेल कसने का काम बखूबी कर रही हैं।आनंद देव मिश्रा तेजतर्रार योग्य अनुभवी कर्मठ एवं टीम वर्क भावना के आधार पर काम करने में विश्वास करते हैं और इसी टीम वर्क भावना का ही नतीजा हैं कि कोई भी गठित घटना का खुलासा कर अपराध करने वालो को बेनक़ाब कर रहें हैं और आज भी एक घटना को खुलकर अपनी योग्यता का नमूना फिर पेश करते हुए सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हए तंत्र विद्या के नाम पर आम-जन को पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया हैं तथा पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से 1,30,000 रूपये व 01 स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की हैं।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में शातिर ठग/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिह एवं प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम के द्वारा आम-जन को तंत्र विद्या से पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 05 अभियुक्तगणों को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1,30,000/- रूपये तथा ठगी की घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियो गाड़ी (यू0पी0 11 सीएल 7519) बरामद की गयी । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण यह हैं कि
गक्त दिनांक 21.12.23 को वादिया बबली पत्नि रमेश निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत द्वारा थाना बुढ़ाना पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि थानाक्षेत्र बुढ़ाना के भसाना पीर के तांत्रिक व उसके सहयोगी वयक्तियों द्वारा तंत्र विद्या से पैसे दोगुने करने के नाम पर झांसा देकर 1,30,000/- रुपये हड़प लिये तथा घटना के दौरान मौके पर दो पुलिस होमगार्डो के आने व गाली गलौच करने के सम्बन्ध में दिया।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण इन्द्रपाल पुत्र चोहल सिंह निवासी लतीफगढ थाना थानाभवन जिला शामली व सतवीर पुत्र प्रकाश नि0 पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ व पुष्पेन्द्र पुत्र नकली निवासी ड्रीम सिटी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व युसुफ पुत्र अय्यूब निवासी धोलडी थाना जानी मेरठ व इन्तजार पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व आकिल पुत्र गफ्फार निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जनपद मेरठ व प्रताप पुत्र नामालूम निवासी मंसूरी थाना इंचोली जनपद मेरठ (होमगार्ड) व विनोद पुत्र नामालूम निवासी खानपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ (होमगार्ड) के विरुद्ध मु0अ0सं0-569/23धारा-147/420/406/504 भादवि पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारीगणों द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.12.2023 को अभियोग मे नामजद 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के नाम इन्द्रपाल पुत्र चोहल सिंह निवासी लतीफगढ थाना थानाभवन, जनपद शामली व सतवीर पुत्र प्रकाश नि0 पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर, जनपद मेरठ व पुष्पेन्द्र पुत्र नकली नि0 म0न0 96 ड्रीम सिटी थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर व युसुफ पुत्र अय्यूब निवासी धोलडी थाना जानी, जनपद मेरठ व इन्तजार पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कूकड़ा थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरणः
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वे लोगों को अपने झांसे में ले उनके रुपये तन्त्र-मन्त्र से दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी करते हैं । इस काम के लिए हमने भसाना पीर पर रहने वाले तांत्रिक इन्तजार पुत्र अलीहसन को तीस हजार रूपये में तय किया है जो तन्त्र-मन्त्र करता रहता है। हम चारों आदमी सीधे सादे लोगों को बहला-फुसलाकर उनके रुपये दोगुना कराने के लिए इन्तजार के पास लाते हैं तथा हमारे गिरोह के तीन सदस्य बाद में पुलिस की वर्दी में मौके पर आकर उन्हे पकड़ने का झूठा नाटक करते हैं जिससे रुपये देने वाला व्यक्ति डर की वजह से मौके से भाग जाता है। बाद में हम सभी लोग इन रुपयों को आपस में बराबर बांट लेते हैं ।
नोट- थाना बुढाना पुलिस द्वारा वादीया के पुत्र को ठगी गयी शतप्रतिशत धनराशि 1,30,000/- सुपुर्द कर दी गयी है तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।