केरल: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एक बीमार महिला के चार महीने के भूखे बच्चे को स्तनपान कराया जय माता की

0

केरल: ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने एक बीमार महिला के चार महीने के भूखे बच्चे को स्तनपान कराया जय माता की


मासूम की मां पास के ही अस्पताल में भर्ती थी.



पुलिस के मुताबिक, बिहार की राजधानी पटना का निवासी परिवार काफी समय से केरल में रह रहा है. परिवार का मुखिया एक मामले को लेकर जेल में बंद है.

इस वजह से महिला और उसके चार बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. सहायता के लिए पांचों को गुरुवार को कोच्चि सिटी महिला थाने लाया गया.

बीमार होने की वजह से चार बच्चों की मां को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण महिला को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

उधर, थाने में तीन बड़े बच्चों के लिए पुलिसकर्मी ने भोजन का इंतजाम किया. लेकिन नौ महीने के एक बच्चे को भूख बिलखते देख पुलिस अधिकारी एम. ए. आर्या खुद को रोक न सकीं और फिर वह अपने कर्तव्य से परे जाकर सबसे छोटे बच्चे को स्तनपान कराने लगीं.

सिटी पुलिस ने आर्या के इस काम की सराहना की है. पुलिस ने उस पल को कैद करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में एक मार्मिक क्षण कैद हुआ, जिसमें महिला अधिकारी आर्या दुधमुंहे शिशु को अपनी गोद में लिए हुए थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.