बाड़मेर,जिले की धोरीमन्ना,कारोबार,डीएसटी-पुलिस,टीम ने दबिश देकर 929 टेबलेट, 239 ट्रामाडोल इंजेक्शन
मेडिकल स्टोर से अवैध नशीली दवाई का
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस* और डीएसटी टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयां व इजेक्शन जब्त किए हैं। टीम ने धोरीमन्ना कस्बे में सत्यम फार्मा एंड डिस्ट्रीब्यूटर दुकान पर दबिश देकर अवैध नशीली दवाइयां 929 ट्रोमाडोल टेबलेट व 239 ट्रोमाडोल इंजेक्शन जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसटी टीम को धोरीमन्ना कस्बे में अवैध रूप से नशील दवाइयां और इंजेक्शन बिक्री की सूचना मिली। इस पर डीएसटी व धोरीमन्ना पुलिस ने सत्यम फार्मा एंड डिस्ट्रीब्यूटर पर दबिश दी। वहां पर तलाशी लेने पर 929 ट्रमाडोल टेबलेट व 239 ट्रमाडोल इंजेक्शन जब्त किए। टीम ने अवैध नशीली दवाइयों को लेकर पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब और डॉक्यूमेंट नहीं मिले। इस पर पुलिस ने नशीली दवाइयों को जब्त कर लिया।
डीएसटी प्रभारी अमीन खान के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद धोरीमन्ना में ओमप्रकाश पुत्र वासुदेव निवासी जंभी शक्तिधाम उडासर गुड़ामालानी की सत्यम फार्मा एंड डिस्ट्रीब्यूटर दुकान पर दबिश दी। प्रतिबंधित नशील दवाइयों व इंजेक्शन जब्त किए हैं। इस संबंध में धोरीमन्ना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।