*थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़**
**दिनांक: 30.03.2025**
**खिलचीपुर पुलिस टीम द्वारा नकबजनी के आरोपी के खिलाफ कार्यवाही, चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी जप्त**
राजगढ़ जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार और अपराधों की रोकथाम हेतु चल रही मुहिम के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में और एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना खिलचीपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 27.03.2025 को फरियादी राहुल सोनी, पिता श्री लश्र्मीनारायण सोनी, निवासी गोपी गार्डन, खिलचीपुर, ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि 26.03.2025 की रात करीब 11:30 बजे, जब वह और उसकी पत्नी सो रहे थे, उसकी मां कृष्णाबाई ने बताया कि दो संदिग्ध व्यक्ति उनके घर में घुसकर सामान चोरी कर गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
पूछताछ के दौरान, फरियादी के भाई सोनू उर्फ सुनिल से हिकमतमली से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने ही अपने कर्ज के दबाव में आकर चोरी की योजना बनाई थी। उसने अपने भाई के कमरे से सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी की थी, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपये थी, साथ ही 5000 रुपये की नगदी भी चुराई थी। आरोपी ने इन चोरी किए गए आभूषणों और नगदी को अपने कमरे में छुपा रखा था।
आरोपी से चोरी किए गए आभूषणों और नगदी को विधिवत रूप से जप्त कर लिया गया और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
**उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान देने वाली टीम:**
– एसएचओ उप निरीक्षक विवेक शर्मा
– उनि भूरी भील
– प्रआर 813 समंदरसिंह
– प्र.आर. 32 रामसेवक
– आर 730 विनोद
– आर 846 राजीव
– आर. 1048 भेरुसिंह
– आर 817 दैवेन्द्र
इस कार्यवाही के माध्यम से थाना खिलचीपुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।