बिजावर विधानसभा,कांग्रेस,उम्मीदवार,चरण सिंह यादव को बिजावर विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा अपार जन समर्थन, हाथ जोड़कर जनता से लिया आशीर्वाद,

0

बिजावर विधानसभा,कांग्रेस,उम्मीदवार,चरण सिंह यादव को बिजावर विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा अपार जन समर्थन, हाथ जोड़कर जनता से लिया आशीर्वाद,

*52.बिजावर विधानसभा क्षेत्र में विरोधियों के खेमे में लगाई सेंध हजारों भाजपाई और बसपाई खुलकर दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव का साथ क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में छतरपुर जिले की बिजावर विधानसभा क्षेत्र सबसे चर्चित सीट मानी जा रही है क्योंकि यहां पर समाजवादी पार्टी से भाजपा में पहुंचे शराब कारोबारी व वर्तमान विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। बुंदेलखंड में चरण सिंह यादव इस बार जनता की पसंद बने हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की कार्यशैली लोगों को भा रही है। यही कारण है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं । अब 17 नवंबर को लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार भारी वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव को विजई बनाना है l वहीं भाजपा मे लोगों को नाराजगी देखी जा रही है l क्षेत्र की जनता का कहना है कि क्षेत्र का विकास नहीं हुआ और नाही बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला है l भाजपा और बसपा के लोग खुलकर कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव के साथ हो गए हैं l इस सीट पर कांग्रेस का पूरा संगठन, पिछड़ा और दलित एक साथ पूरी कर्तव्य निष्ठा से लगे हुए हैं जिसका कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव को भरपूर लाभ मिल रहा है l जनता में जबरदस्त उत्साह है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.