राजगढ़,पुलिस,नाबालिग,अपहर्ता,को महज 8 घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता पिता,को किया सुपुर्द,

0

राजगढ़,पुलिस,नाबालिग,अपहर्ता,को महज 8 घण्टे में दस्तयाब कर उसके माता पिता,को किया

जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (IPS) द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर रोकथाम एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महज 8 घण्टे के अंदर ही अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया है।

दिनांक 20.11.2023 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिन 11.00 बजे से उसकी 17 बर्षीय नाबालिक लडक़ी लापता है जिसकी तलाश करने पर नही मिली, फरियादी को शंका हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 801/23 धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अपहर्ता नाबालिक बालिका के परिजन को साथ लेकर उज्जैन रेल्वे जंक्शन से दस्तयाब कर कथन लिए गए जिसमें पीड़िता द्वारा बताया कि वह घर वालों से नाराज होकर स्वयं ही उज्जैन चली गई थी व अपने साथ किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना नहीं होना बताई बाद अपहर्ता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक नीलेश अवस्थी, सउनि. गोटीसिंह परस्ते, प्रआर. 181 देवेन्द्र सिंह मीना, आर. 190 विक्रम धाकड़ एवं जीआरपी पुलिस उज्जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.