निराश्रित,घूम, रहे गौवंश,को 31 दिसंबर तक गौ-आश्रय, भेजने के मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए निर्देश,

0

निराश्रित,घूम, रहे गौवंश,को 31 दिसंबर तक गौ-आश्रय, भेजने के मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए निर्देश,


अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक सड़क पर घूम रहे गोवंशों को गो-आश्रय स्थल में भेज दिए जाएंगे। एक जनवरी से यदि कोई गोवंश सड़क पर दिखा तो सीधे कांजी हाउस जाएगा। अगर मवेशियों ने किसी की फसल को खराब किया तो भरपाई पशुपालक से होगी। गोआश्रय स्थल में अगर कोई गोवंश भूख व जाड़े से मरा तो संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह चेतावनी पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान दी। मंत्री ने कहा कि जिले में करीब पांच हजार गोवंश घूम रहे हैं। इनमें से 900 को गोआश्रय स्थल पहुंचाया जा चुका है। अब अभियान चलाकर एक नवंबर से 31 दिसंबर तक सभी गोवंश को गोआश्रय स्थल पहुंचाया जाएगा। जिले में ऐसे प्रमुख स्थलों का चिन्हांकन किया जाए और वहां पर अस्थाई गोशाला का निर्माण कराया जाए। गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गोशालाओं से जोड़ा जाए। बैठक में विधायक नीलिमा कटियार, सीडीओ सुधीर कुमार और डीपीआरओ कमल किशोर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.