गढ़मुक्तेश्वर, कार्तिक पूर्णिमा,को हर साल लगने वाले गढ़ गंगा मेले में अभी से भारी भीड़ जोड़ने लगी है,
गढ़ गंगा मेले में जुटने लगी है भारी भीड़, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को दी गढ़ गंगा स्नान मेले की हार्दिक शुभकामनाएं।
गढ़ मुक्तेश्वर, कार्तिक पूर्णिमा को हर साल लगने वाले गढ़ गंगा मेले में अभी से भारी भीड़ जोड़ने लगी है मेले की जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि किसी कार्य से गढ़ गंगा मेले में आने का अवसर मिला तो उन्होंने बताया कि यह ग्रामीण परिवेश का बहुत ही महत्वपूर्ण मैला होता है जिसकी तैयारी ग्रामीण इलाकों में लोग बहुत पहले से शुरू कर देते हैं।
दीपावली के बाद से ही लोग अपने परिवारों के साथ ट्रैक्टर, बग्गी लेकर गढ़ गंगा पहुंचने शुरू हो जाते हैं और वहीं पर टेंट घर बनाकर हफ्तों रहते हैं और कार्तिक पूर्णिमा को स्नान करने के बाद घरों को लौटना शुरू होते हैं। अभी कार्तिक पूर्णिमा के कई दिन है फिर भी लाखों लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंच चुके हैं। देखा जाए तो हर वर्ष 20-25 लाख लोग गढ़ गंगा मेले में पहुंचते हैं। प्रशासन भी व्यवस्था को संभालने के लिए पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है।
उन्होंने मजदूर संगठन सीटू की ओर से सभी श्रद्धालुओं को गढ़ गंगा मेले की शुभकामनाएं दी और कामना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की यात्रा मंगलमय रहे।
