छत्तीसगढ़,शबरी सेवा संस्थान,के द्वारा विश्व,बाल दिवस.2023 के अवसर विविध कार्यक्रम आयोजित,
मुंगेली -यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के द्वारा ग्राम बछेरा और ग्राम सुरदा विकास खंड मुंगेली जिला मुंगेली में में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू के मार्गदर्शन मे एवं परियोजना प्रबंधक कमल यादव के नेतृत्व में दिवाल लेखक,गो ब्लु और रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम बछेरा में बाल सभा के दौरान दीवार लेखन किया गया जिसमें में आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जायेंगे ।मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल जाकर नाम दिखाओ। जैसे स्लोगन अनेक दिवालो में लीखा गया।ईस दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के राजा राम यादव, अमित कुमार, ओमप्रकाश साहू के द्वारा बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया । ग्राम सुरदा में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा रैली का आयोजन जिसमें शिक्षा के अधिकार के विभिन्न नारे बच्चों द्वारा लगाए गए। इस कार्यक्रम में सभी बच्चे उत्साहित रहे।
